नीतीश कुमार ने किया खुलासा, नरेंद्र मोदी से प्रचार न कराना बीजेपी का फैसला था

नीतीश कुमार ने किया खुलासा, नरेंद्र मोदी से प्रचार न कराना बीजेपी का फैसला था

नीतीश बोले, 2005 और 2010 के चुनावों में मैंने मोदी को प्रचार से नहीं रोका

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार इस बात का खुलासा किया है कि 2005 और 2010 के चुनावों में उन पर नरेंद्र मोदी को राज्य में प्रचार से रोकने के जो आरोप लगते रहे हैं, वे सरासर गलत हैं।

एनडीटीवी की कंसल्टिंग एडिटर बरखा दत्त से ख़ास बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में नरेंद्र मोदी को प्रचार के लिए उन्होंने नहीं बल्कि खुद बीजेपी नेताओं ने रोका था।

नीतीश का पीएम पर प्रहार, बोले- अच्छे दिन छोड़िए, हमें पुराने दिन ही लौटा दीजिए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि 2005 और 2010 के चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी ने बिहार में प्रचार नहीं किया था और आरोप नीतीश कुमार पर लगे थे कि उनके न चाहने की वजह से मोदी प्रचार में नहीं उतरे। इसके अलावा इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कि बीजेपी राज्य में चुनाव हार रही है और जो हवा इनकी पार्टी के नेताओं ने बांधी हुई है, उसकी सचाई सबके सामने नतीजों के साथ ही आ जाएगी। नीतीश कुमार ने दादरी और महंगाई जैसे मसलों पर भी केंद्र सरकार को घेरा।