दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे दौर के मतदान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य में नीतीश कुमार की जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा यह चुनाव बुरी तरह हारने जा रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की सत्ता संभालेंगे।
केजरीवाल का ट्वीट, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं
केजरीवाल ने ट्वीट किया, मेरी सूचना के मुताबिक, मोदीजी बिहार चुनाव बुरी तरह हारने जा रहे हैं। नीतीशजी चुनाव जीत रहे हैं।
नीतीश-केजरीवाल ने मिलकर की थी पीएम मोदी की आलोचना
पीएम मोदी के खिलाफ मिलकर हमला करते हुए दोनों नेताओं ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित करने के लिए भी उनकी आलोचना की थी। हालांकि आम आदमी पार्टी के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करना आसान नहीं था क्योंकि उनकी पार्टी जद (यू) उस महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद की भी भागीदारी है।
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                केजरीवाल का ट्वीट, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं
केजरीवाल ने ट्वीट किया, मेरी सूचना के मुताबिक, मोदीजी बिहार चुनाव बुरी तरह हारने जा रहे हैं। नीतीशजी चुनाव जीत रहे हैं।
मेरी जानकारी के मुताबिक़ मोदी जी बिहार चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं। नितीश जी चुनाव जीत रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2015 केजरीवाल ने अगस्त में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया था। हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने जद (यू) के लिए प्रचार नहीं किया।नीतीश-केजरीवाल ने मिलकर की थी पीएम मोदी की आलोचना
पीएम मोदी के खिलाफ मिलकर हमला करते हुए दोनों नेताओं ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित करने के लिए भी उनकी आलोचना की थी। हालांकि आम आदमी पार्टी के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करना आसान नहीं था क्योंकि उनकी पार्टी जद (यू) उस महागठबंधन का हिस्सा है, जिसमें लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद की भी भागीदारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बिहार, बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, Bihar, BiharPolls2015, BiharAssembly Polls 2015, Arvind Kejriwal, Nitish Kumar, Narendra Modi