विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

बिहार में गंभीरता से लड़ रहे हैं चुनावी लड़ाई : ओवैसी

बिहार में गंभीरता से लड़ रहे हैं चुनावी लड़ाई : ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
हैदराबाद: मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि उनकी पार्टी बिहार में भले ही छह सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन यह कोई प्रतीकात्मक लड़ाई नहीं है।

एमआईएम मुख्यालय में ओवैसी ने कहा, "यह एक गंभीर लड़ाई है। हम जीतने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।"

ओवैसी ने कहा, "यह शुरुआत है। निश्चित ही हम भविष्य में पूरे बिहार में पार्टी को फैलाएंगे। हमने राज्य के सबसे पिछड़े इलाके, सीमांचल से शुरुआत की है। खुद को फिलहाल छह सीट तक सीमित किया है।"

बिहार विधानसभा में 243 सीट हैं। सीमांचल में 24 सीटें पड़ती हैं। एमआईएम इनमें से छह पर चुनाव लड़ रही है। 46 साल के ओवैसी ने इस बात को गलत बताया कि धर्मनिरपेक्ष मतों के बंटने की आलोचना से बचने के लिए उन्होंने सिर्फ छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, "बिलकुल भी नहीं। आलोचना या प्रशंसा हमारे फैसले पर असर नहीं डालते। यह पार्टी का फैसला है।" ओवैसी ने कहा कि एमआईएम पर धर्मनिरपेक्ष मतों के बंटवारे का आरोप नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि धर्मनिरपेक्ष धड़ा 237 ऐसी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, जहां एमआईएम नहीं है।

उन्होंने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी को हराना है। हमने लोगों से अपील की है कि वे धर्मनिरपेक्ष धड़ों के धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवारों को मत दें।" ओवैसी ने कहा कि अगर धर्मनिरपेक्ष मतों के बंटवारे के लिए किसी को निशाना बनाया ही जाना चाहिए, तो वह वाम मोर्चा है जो 200 सीटों पर लड़ रहा है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हैं।

उन्होंने कहा, "यह पूरी बहस (धर्मनिरपेक्ष मतों का बंटवारा) बेमानी है। भारत जैसे विशाल देश में दो दलीय व्यवस्था या दो गठबंधन की व्यवस्था नहीं चल सकती।"

ओवैसी ने कहा कि 'एनएसएसओ' ने साबित कर दिया है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, बीजेपी, सभी ने सीमांचल को हर मायने में पिछड़ा बनाकर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल के विकास के लिए क्षेत्रीय विकास बोर्ड के गठन की मांग करती है।

एमआईएम ने महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम-दलित एकता का नारा दिया था। ओवैसी कहते हैं कि उनकी पार्टी का जोर मुसलमानों, दलितों और अन्य कमजोर तबकों के विकास पर है। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में एमआईएम की भागीदारी का औचित्य भी बताया।

उन्होंने कहा, "हम समाजवादी पार्टी को बेनकाब करना चाहते हैं। उन्होंने इजाजत देने के बावजूद हमें यूपी में सभा नहीं करने दी। अब चुनाव आयोग की निगरानी में चुनाव हो रहे हैं। अब मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि मुझे रोक कर देख लें।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, असदुद्दीन ओवैसी, एमआईएम, बिहारचुनाव2015, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बीजेपी, Bihar Assembly Polls 2015, MIM, Asaduddin Owaisi, BiharPolls2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com