विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

फिर बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल, बिहार में पार्टी की हार को बताया जरूरी

फिर बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल, बिहार में पार्टी की हार को बताया जरूरी
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार जरूरी है, ताकि इसे इसका एहसास हो सके कि देश में 'नफरत की राजनीति' नहीं चलेगी।

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने बिहार वासियों से राज्य के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, 'लोग प्यार व शांति चाहते हैं, न कि नफरत।'

केजरीवाल ने यहां रह रहे लोगों से भी अपील की कि वे बिहार में अपने संबंधियों एवं मित्रों को फोन कर उन्हें नीतीश के समर्थन में मतदान करने के लिए कहें। बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ नवंबर को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, बिहार, बिहार चुनाव 2015, भाजपा, नीतीश कुमार, Arvind Kejirwal, Bihar, BiharPolls2015, BJP, Nitish Kumar