नई दिल्ली:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के लिए रविवार सुबह 9:50 बजे अलग-अलग टीवी चैनल पूरी तरह अलग-अलग नतीजे दिखा रहे थे। NDTV ने दिखाया कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल काफी आगे चल रहे हैं, जबकि न्यूज़ एक्स ने जेडीयू को आगे दिखाया।
उसी वक्त, सीएनएन-आईबीएन और एबीपी ने महागठबंधन को जीत की ओर बढ़ता दिखाया। राज्यसभा टीवी ने महागठबंधन को 108-106 सीटें दीं, जबकि उनके मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी 88-70 सीटों पर आगे थे।
सुबह 9:45 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के हिसाब से भी महागठबंधन आगे चल रहा था।
जाने-माने सैफोलॉजिस्ट तथा आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कहा, "इस तरह की गड़बड़ पहली बार हुई है..." जबकि NDTV के डॉ प्रणय रॉय ने कहा, "कई-कई जगह आंकड़ों की जांच की जाती है, और अब हम सारे आंकड़ों को दोबारा जांच रहे हैं..."
223 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 110 सीटों पर, जबकि महागठबंधन 107 सीटों पर आगे है। छह सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मौजूदा रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 21 सीटों का फायदा हो रहा है, जबकि महागठबंधन को इतने ही सीटों का नुकसान हो रहा है।
उसी वक्त, सीएनएन-आईबीएन और एबीपी ने महागठबंधन को जीत की ओर बढ़ता दिखाया। राज्यसभा टीवी ने महागठबंधन को 108-106 सीटें दीं, जबकि उनके मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगी 88-70 सीटों पर आगे थे।
सुबह 9:45 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के हिसाब से भी महागठबंधन आगे चल रहा था।
जाने-माने सैफोलॉजिस्ट तथा आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने कहा, "इस तरह की गड़बड़ पहली बार हुई है..." जबकि NDTV के डॉ प्रणय रॉय ने कहा, "कई-कई जगह आंकड़ों की जांच की जाती है, और अब हम सारे आंकड़ों को दोबारा जांच रहे हैं..."
223 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 110 सीटों पर, जबकि महागठबंधन 107 सीटों पर आगे है। छह सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मौजूदा रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 21 सीटों का फायदा हो रहा है, जबकि महागठबंधन को इतने ही सीटों का नुकसान हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बिहार चुनाव परिणाम, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी, महागठबंधन, Bihar Assembly Polls 2015, Bihar Poll Results, Nitish Kumar, Narendra Modi, Amit Shah, BJP