बीजेपी और जेडीयू के बीच छिड़ी पोस्टर युद्ध की एक बानगी
पटना:
बिहार में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है। पोस्टरों के जरिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमले जारी हैं। जहां कुछ दिनों से नीतीश कुमार सरकार की ओर से बीजेपी पर जोरदार हमला बोला गया वहीं, अब बीजेपी ने भी हमला तेज कर दिया है।
आज तमाम जगहों पर कुछ ऐसे पोस्टरों के जरिए नीतीश कुमार सरकार और उनकी पार्टी जनता दल युवाइटेड के गठबंधन सहयोगियों पर हमला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वाभिमान रैली के पहले बीजेपी ने हमला बोला है।
बता दें कि बिहार चुनावों के मद्देनजर पटना के गांधी मैदान में रविवार को जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की स्वाभिमान रैली होनी है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हिस्सा लेंगी।
हाल ही में बिहार में पीएम की रैलियों में जुटी भारी भीड़ के बाद नीतीश और लालू ने स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
आज तमाम जगहों पर कुछ ऐसे पोस्टरों के जरिए नीतीश कुमार सरकार और उनकी पार्टी जनता दल युवाइटेड के गठबंधन सहयोगियों पर हमला किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को स्वाभिमान रैली के पहले बीजेपी ने हमला बोला है।
बता दें कि बिहार चुनावों के मद्देनजर पटना के गांधी मैदान में रविवार को जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की स्वाभिमान रैली होनी है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हिस्सा लेंगी।
हाल ही में बिहार में पीएम की रैलियों में जुटी भारी भीड़ के बाद नीतीश और लालू ने स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं