विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

बिहार चुनाव परिणाम : अमित शाह ने हार स्वीकार की, नीतीश, लालू को दी बधाई

बिहार चुनाव परिणाम : अमित शाह ने हार स्वीकार की, नीतीश, लालू को दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का सम्मान करता है।

अमित शाह ने कहा, बिहार को विकास के पथ पर ले जाने के लिए हमारी शुभकामनाएं नई सरकार के साथ हैं। बीजेपी प्रमुख ने ट्वीट किया, हम बिहार के लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं... मैं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में विजय के लिए बधाई देता हूं।'

इस बीच, चुनाव में एनडीए के भारी पराजय की ओर बढ़ने के बीच पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, अमित शाह, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, Bihar Assembly Polls 2015, Amit Shah, Narendra Modi, BJP, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav