बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने औरंगाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया (फाइल फोटो)
औरंगाबाद (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में उन्होंने बिहार के जनादेश के साथ द्रोह किया है।
औरंगाबाद में छह जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर 'धोखेबाज' होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों नए कपड़े पहनकर फिर आए हैं, लेकिन लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
लालू का समाजवाद बस परिवार तक सीमित
लालू को अपराध और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय और समाजवाद की बात करते हैं, लेकिन वास्तविकता है कि उनका समाजवाद उनके परिवार तक ही सीमित है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत भी उन्होंने अपने पुत्र के चुनाव क्षेत्र से किया, जबकि वहां मतदान तीसरे चरण में होना है। इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी आरक्षण के पक्ष में थी और अब भी है।
पार्टी वर्कर को खास नसीहत
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आज बीजेपी जहां तक पहुंची है, उसमें नेताओं का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का योगदान है।' उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव तक आराम नहीं करने की नसीहत देते हुए अपील की कि कार्यकर्ता घर-घर तक जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को उन तक पहुचाएं।
औरंगाबाद में छह जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर 'धोखेबाज' होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों नए कपड़े पहनकर फिर आए हैं, लेकिन लोगों को इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
लालू का समाजवाद बस परिवार तक सीमित
लालू को अपराध और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय और समाजवाद की बात करते हैं, लेकिन वास्तविकता है कि उनका समाजवाद उनके परिवार तक ही सीमित है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत भी उन्होंने अपने पुत्र के चुनाव क्षेत्र से किया, जबकि वहां मतदान तीसरे चरण में होना है। इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी आरक्षण के पक्ष में थी और अब भी है।
पार्टी वर्कर को खास नसीहत
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आज बीजेपी जहां तक पहुंची है, उसमें नेताओं का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का योगदान है।' उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव तक आराम नहीं करने की नसीहत देते हुए अपील की कि कार्यकर्ता घर-घर तक जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को उन तक पहुचाएं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं