विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

सिख विरोधी दंगों के बाद कांग्रेस को असहिष्णुता पर उपदेश देने का हक नहीं : पूर्णिया में बोले पीएम

सिख विरोधी दंगों के बाद कांग्रेस को असहिष्णुता पर उपदेश देने का हक नहीं : पूर्णिया में बोले पीएम
पूर्णिया की रैली में पीएम मोदी
पूर्णिया (बिहार): बिहार में आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में रैली को संबोधित किया। देश में बढ़ती असहिष्णुता को लेकर घिरी अपनी सरकार का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ही देश में सहिष्णुता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

सिख विरोधी दंगों की याद दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज दो नवंबर है। 1984 का दो नवंबर याद करो, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हिंदुस्तान में सिखों का कत्लेआम किया जा रहा था। सिख दंगों में कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगे थे और आज कांग्रेस सहिष्णुता की बात कर रही है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भी सिखों के आंसू नहीं पोछे गए हैं। 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद कांग्रेस को सहिष्णुता के बारे में उपदेश देने का कोई अधिकार नहीं है, वे ड्रामा कर रहे हैं।

नीतीश और लालू का शुक्रिया
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'एक बात के लिए मुझे लालू और नीतीश जी का धन्यवाद करना है, क्योंकि उन्होंने इस चुनाव में हमें 40 सीटें बिना चुनौती के हमें दे दी। उनका इशारा महागठबंधन की ओर से कांग्रेस को दी गई 40 सीटों की तरफ था।

नीतीश ने दिया जनता को धोखा
पूर्णिया की रैली में उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार पर प्रहार किया और कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को धोखा दिया है। पीएम मोदी ने कहा, नीतीश ने कहा था बिजली नहीं तो वोट नहीं, लेकिन बिजली अभी तक नहीं आई। जो बिहार से धोखा कर सकते हैं, बिहार उन पर भरोसा नहीं कर सकता है। बिहार का हर नौजवान नीतीश कुमार से उनके काम का हिसाब मांग रहा है।'

वाजपेयी की वजह से मिला था नीतीश को वोट
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोग जंगलराज से ऊब गए थे, इसलिए उन्होंने नीतीश की उंगली पकड़ ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के कारण ही नीतीश कुमार को वोट मिला था। उन्होंने कहा, 'नीतीश जी आप नसीब वाले थे कि अटल जी ने आपके कंधे पर हाथ रखा था, लोगों ने आपको पसंद किया क्योंकि उनको अटल जी पर विश्वास था।

जंगलराज को लेकर माताओं बहनों में भारी गुस्सा
प्रधानमंत्री ने कहा कि रैली में माताओं और बहनों की भारी तादाद को देखकर सभी को आश्चर्य हो रहा है, लेकिन बिहार में 'जंगलराज' को लेकर माताओं और बहनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मोदी ने एक बार फिर नीतीश और लालू से हिसाब मांगते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव के समय जनता को हिसाब देना होता है। उन्होंने कहा, '15 साल तक लालू ने और 10 साल तक नीतीश ने राज किया। 25 साल का समय कम नहीं होता। मेरी सरकार को 25 महीने भी नहीं हुए और ये मेरा हिसाब मांग रहे हैं। खुद 25 साल का हिसाब देने को तैयार नहीं हैं और दिन-रात मुझसे हिसाब मांगते हैं।'

रैली में जुटी भीड़ से उत्साहित मोदी ने कहा कि अब यह मैदान भी छोटा पड़ गया। प्रधानमंत्री ने माताओं और बहनों का हर सपना पूरा करने का वादा भी किया। मोदी ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, 'नीतीश और लालू, आपको जितना खेल खेलना है खेलो। आठ नवंबर को लोग चारों तरफ दिवाली मनाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की पूर्णिया रैली, सिख विरोधी दंगे, नीतीश कुमार, कांग्रेस, पूर्णिया, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, Purnia Rally, Nitish Kumar, Congress, Anti Sikh Riots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com