विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

बिहार चुनाव : पहले चरण के लिए मतदान कल, उम्‍मीदवारों की किस्‍मत पर होगा फैसला

बिहार चुनाव : पहले चरण के लिए मतदान कल, उम्‍मीदवारों की किस्‍मत पर होगा फैसला
पटना: बिहार में कल पहले चरण के लिए मतदान होना है। इसके तहत 8 ज़िलों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। आज भी दूसरे दौरे के लिए नेता प्रचार कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कई रैलियां है।

पहले चरण में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका...मुंगेर, नवादा और जमुई की कुल 49 (उनचास) विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। 49 सीटों के लिए कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी क़िस्मत 1.35 करोड़ वोटरों के हाथ में है।

बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे, 'हम' पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, रामविलास पासवान के भतीजे प्रिंस राज समेत कई उम्मीदवारों की क़िस्मत कल ईवीएम में क़ैद हो जाएगी। जिन 49 सीटों पर कल मतदान होना है उन पर पिछली बार जेडीयू का बोलबाला रहा था। 2010 विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 29, बीजेपी को 13, आरजेडी को 4, कांग्रेस, सीपीआई और जेएमएम को 1-1 सीटें मिली थीं।

अबकी बार किसका बिहार? (पहला चरण)
कुल सीट: 49
कुल मतदाता: 1.35 करोड़
पुरुष मतदाता: 72.28 लाख
महिला मतदाता: 63.07 लाख
कुल मतदाता केंद्र: 12686
कुल उम्मीदवार: 586

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, बिहार, बिहार चुनाव पहला चरण, अर्जित चौबे, शकुनी चौधरी, प्रिंस राज, BiharPolls2015, Bihar, Bihar Election First Phase, Arjit Chaube, Shakuni Chaudhary, Prince Raj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com