नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का फाइल फोटो...
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम थम गया। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की नज़र अब उन विधानसभा क्षेत्रों पर है, जहां दूसरे चरण में मतदान होना है।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ताबड़तोड़ पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आज आठ जनसभाओं को संबोधित कर वोटर को रिझाने की कोशिश करेंगे।
नीतीश कुमार साढ़े 10 बजे कुमुम्बा के अम्बा में, 12 बजे बाराचट्टी के बिहियाटाड में, 1 बजे बोधगया के फतेहपुर में, 2 बजे अतरी के खिजरसराय में और 4 बजे जहानाबाद के सिकरिया में रैलियां करेंगे।
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आज आठ जनसभाओं को संबोधित कर वोटर को रिझाने की कोशिश करेंगे। लालू यादव की 10 बजे रामगढ़ के दुर्गावती में, 11 बजे नबीनगर के बारून में, 12 बजे इमामगंज के भालुहार में, 1 बजे शेरघाटी में, 1 बजकर 40 मिनट पर गुरूआ के गुरारू में, ढाई बजे टेकारी के कोच में, साढ़े 3 बजे रफीगंज में और साढ़े चार बजे ओबरा के तरार में रैलियों को संबोधित करेंगे।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ताबड़तोड़ पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आज आठ जनसभाओं को संबोधित कर वोटर को रिझाने की कोशिश करेंगे।
नीतीश कुमार साढ़े 10 बजे कुमुम्बा के अम्बा में, 12 बजे बाराचट्टी के बिहियाटाड में, 1 बजे बोधगया के फतेहपुर में, 2 बजे अतरी के खिजरसराय में और 4 बजे जहानाबाद के सिकरिया में रैलियां करेंगे।
वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आज आठ जनसभाओं को संबोधित कर वोटर को रिझाने की कोशिश करेंगे। लालू यादव की 10 बजे रामगढ़ के दुर्गावती में, 11 बजे नबीनगर के बारून में, 12 बजे इमामगंज के भालुहार में, 1 बजे शेरघाटी में, 1 बजकर 40 मिनट पर गुरूआ के गुरारू में, ढाई बजे टेकारी के कोच में, साढ़े 3 बजे रफीगंज में और साढ़े चार बजे ओबरा के तरार में रैलियों को संबोधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं