
पटना:
बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन की गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले किए।
लालू ने कहा, 'मोदी जी दो रैलियों में भरपेट गाली देकर गए। मोदी जी में बहुत चिड़चिड़ाहट आ गई है।अब दो पिछड़ों के बेटे एक हुए हैं। यह जंगलराज पार्ट टू नहीं, मंडलराज पार्ट-टू है।' उन्होंने पीएम के विकास के दावे को गलत बताया और कहा कि अब बीजेपी हमें सीबीआई का डर दिखाना चाहती है। लालू ने आगे कहा, देश को स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्मार्ट गांव चाहिए।
'14 महीनों में भी काला धन वापस नहीं आया'
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'दुनिया की कोई ताकत अगर हमारे स्वाभिमान को ललकारेगी तो हम उसी तरह उसका उत्तर देंगे। नीतीश ने कहा, 'चुनाव के नजदीक आने पर पीएम मोदी को सरकार बनने के 14 महीनों के बाद बिहार की याद आई। पीएम ने सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर विदेशों में जमा काला देश में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने 14 महीने बीत गए, आज तक कुछ नहीं हुआ।'
'पीएम ने डीएनए की बात कर हमारे स्वाभिमान को ललकारा'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। अब कल से पीएम कार्यालय में बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे। उन्होंने हमारे स्वाभिमान को ललकारा है। पीएम मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमाीर रग-रग में स्वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते। नालंदा की धरती का डीएनए गड़बड कैसे? जिन लोगों का देश्ा की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं, वे डीएनए की बात करते हैं।' नीतीश कुमार ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, हमने जेपी के चरणों में बैठकर लोकतंत्र का पाठ पढ़ा और पीएम हमारा डीएनए खराब बताते हैं।
'बीजेपी शासित राज्यों में क्राइम सबसे ज्यादा'
नीतीश कुमार ने कहा, पीएम किस आधार पर बिहार में जंगलराज कहते हैं, मैं बता दूं कि आज बिहार में कानून का राज है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। वहां की कानून व्यवस्था तो बीजेपी के हाथ में है तो वहां हालात क्यों नहीं सुधरे? उन्होंने कहा, बिहार में अपराध का औसत काफी कम है। उन्होंने कहा, पीएम द्वारा बिहार को दिया गया 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज जाली नोट जैसा है, जोकि देखने में तो नोट जैसा लगता है, लेकिन वह बाजार में नहीं चलता। उन्होंने स्वाभिमान रैली में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी दोहराई।
कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है : सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, यह सत्य, शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली धरती है। यह चंद्रगुप्त और चाणक्य, गुरु गोविंद सिंह, संतों, पीरों और वीरों की धरती है। बिहार के लोग अपने स्वाभिमान के लिए हमेशा सचेत रहते हैं। कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है। कभी बिहार की संंस्कृति का मजाक उड़ाते हैं, कभी डीएनए खराब बताते हैं, कभी बिहार को बीमारू बताते हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा बिहार के लोगों का सम्मान किया।
'सिर्फ शोबाजी के अलावा पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया'
उन्होंने कहा, पीएम मोदी की सरकार का एक चौथाई वक्त पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने दिखावे के सियाय कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल एक करोड़ युवाओं का नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा ने व्यापमं घोटाले के माध्यम से लाखों युवाओं का भविष्य नष्ट किया, तमाम परिवारों को बर्बाद किया। उन्होंने किसानों को खेती की कुल लागत से अधिक मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। मोदी सरकार, किसान विरोधी सरकार है। वह किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद अमीर दोस्तों में बांटना चाहती है, लेकिन हमने इसकी लड़ाई संसद में लड़ी और मोदी सरकार को झुकना पड़ा। पीएम की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है। रुपये की कीमत घट रही है और महंगाई बढ़ रही है।
'56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झूठे वादे'
सोनिया गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पाकिस्तान को पीएम मोदी बढ़कर खूब चुनौती देते थे, लेकिन आज पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, लोग मर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान पर उनकी क्या नीति है? कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से इतने झूठे और खोखले वादे किए, क्या जनता उस पर विश्वास करेगी? भाजपा के झूठे वादे और उसकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम एक मंच पर आए हैं।
पीएम का जादू फेल हुआ : शिवपाल यादव
स्वाभिमान रैली में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी जी का जादू फेल हो चुका है और जादू बहुत लंबा नहीं चलता। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, पीएम काफी बार विदेश गए, लेकिन वे देश के लिए क्या लेकर?
लोगों का उत्साह देख बीजेपी डरी : लालू
रैली से पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'रैली में पूरे बिहार से लोग आ रहे हैं और लोगों का उत्साह देख बीजेपी घबराई हुई है। दो पिछड़े नेता एक मंच पर जुट रहे हैं।' इसके बाद लालू ने ट्वीट भी करते हुए कहा कि बिहारी आज बीजेपी को बता देंगे कि 'बिहारी लोग टिकाऊ है बिकाऊ नहीं। हमारी रगो में, DNA में अच्छे संस्कार बसतें हैं।' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'बीजेपी की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से जनता में आक्रोश हैं। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने एवं पटकने का मन बना चुका है।'
लालू ने कहा, 'मोदी जी दो रैलियों में भरपेट गाली देकर गए। मोदी जी में बहुत चिड़चिड़ाहट आ गई है।अब दो पिछड़ों के बेटे एक हुए हैं। यह जंगलराज पार्ट टू नहीं, मंडलराज पार्ट-टू है।' उन्होंने पीएम के विकास के दावे को गलत बताया और कहा कि अब बीजेपी हमें सीबीआई का डर दिखाना चाहती है। लालू ने आगे कहा, देश को स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्मार्ट गांव चाहिए।
'14 महीनों में भी काला धन वापस नहीं आया'
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'दुनिया की कोई ताकत अगर हमारे स्वाभिमान को ललकारेगी तो हम उसी तरह उसका उत्तर देंगे। नीतीश ने कहा, 'चुनाव के नजदीक आने पर पीएम मोदी को सरकार बनने के 14 महीनों के बाद बिहार की याद आई। पीएम ने सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर विदेशों में जमा काला देश में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सरकार बने 14 महीने बीत गए, आज तक कुछ नहीं हुआ।'
'पीएम ने डीएनए की बात कर हमारे स्वाभिमान को ललकारा'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा, मैं बिहार का हूं। हमारा डीएनए वही है, जो हर बिहारवासी का है। अब कल से पीएम कार्यालय में बिहार के लोग अपना डीएनए सैंपल भेजेंगे। उन्होंने हमारे स्वाभिमान को ललकारा है। पीएम मुझे अहंकारी कहते हैं, लेकिन हमाीर रग-रग में स्वाभिमान है, जिससे हम समझौता नहीं कर सकते। नालंदा की धरती का डीएनए गड़बड कैसे? जिन लोगों का देश्ा की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं, वे डीएनए की बात करते हैं।' नीतीश कुमार ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, हमने जेपी के चरणों में बैठकर लोकतंत्र का पाठ पढ़ा और पीएम हमारा डीएनए खराब बताते हैं।
'बीजेपी शासित राज्यों में क्राइम सबसे ज्यादा'
नीतीश कुमार ने कहा, पीएम किस आधार पर बिहार में जंगलराज कहते हैं, मैं बता दूं कि आज बिहार में कानून का राज है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। वहां की कानून व्यवस्था तो बीजेपी के हाथ में है तो वहां हालात क्यों नहीं सुधरे? उन्होंने कहा, बिहार में अपराध का औसत काफी कम है। उन्होंने कहा, पीएम द्वारा बिहार को दिया गया 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज जाली नोट जैसा है, जोकि देखने में तो नोट जैसा लगता है, लेकिन वह बाजार में नहीं चलता। उन्होंने स्वाभिमान रैली में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी दोहराई।
कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है : सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, यह सत्य, शांति और अहिंसा का संदेश देने वाली धरती है। यह चंद्रगुप्त और चाणक्य, गुरु गोविंद सिंह, संतों, पीरों और वीरों की धरती है। बिहार के लोग अपने स्वाभिमान के लिए हमेशा सचेत रहते हैं। कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में बहुत आनंद आता है। कभी बिहार की संंस्कृति का मजाक उड़ाते हैं, कभी डीएनए खराब बताते हैं, कभी बिहार को बीमारू बताते हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा बिहार के लोगों का सम्मान किया।
'सिर्फ शोबाजी के अलावा पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया'
उन्होंने कहा, पीएम मोदी की सरकार का एक चौथाई वक्त पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने दिखावे के सियाय कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल एक करोड़ युवाओं का नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा ने व्यापमं घोटाले के माध्यम से लाखों युवाओं का भविष्य नष्ट किया, तमाम परिवारों को बर्बाद किया। उन्होंने किसानों को खेती की कुल लागत से अधिक मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। मोदी सरकार, किसान विरोधी सरकार है। वह किसानों की जमीन छीनकर अपने चंद अमीर दोस्तों में बांटना चाहती है, लेकिन हमने इसकी लड़ाई संसद में लड़ी और मोदी सरकार को झुकना पड़ा। पीएम की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो रही है। रुपये की कीमत घट रही है और महंगाई बढ़ रही है।
'56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झूठे वादे'
सोनिया गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पाकिस्तान को पीएम मोदी बढ़कर खूब चुनौती देते थे, लेकिन आज पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी कर रहा है, लोग मर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान पर उनकी क्या नीति है? कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से इतने झूठे और खोखले वादे किए, क्या जनता उस पर विश्वास करेगी? भाजपा के झूठे वादे और उसकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम एक मंच पर आए हैं।
पीएम का जादू फेल हुआ : शिवपाल यादव
स्वाभिमान रैली में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी जी का जादू फेल हो चुका है और जादू बहुत लंबा नहीं चलता। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, पीएम काफी बार विदेश गए, लेकिन वे देश के लिए क्या लेकर?
लोगों का उत्साह देख बीजेपी डरी : लालू
रैली से पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'रैली में पूरे बिहार से लोग आ रहे हैं और लोगों का उत्साह देख बीजेपी घबराई हुई है। दो पिछड़े नेता एक मंच पर जुट रहे हैं।' इसके बाद लालू ने ट्वीट भी करते हुए कहा कि बिहारी आज बीजेपी को बता देंगे कि 'बिहारी लोग टिकाऊ है बिकाऊ नहीं। हमारी रगो में, DNA में अच्छे संस्कार बसतें हैं।' उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, 'बीजेपी की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से जनता में आक्रोश हैं। बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेड़ने एवं पटकने का मन बना चुका है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बिहार चुनाव 2015, बिहार महागठबंधन, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, पटना गांधी मैदान, पटना रैली, Bihar, Bihar Polls 2015, Bihar Alliance, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Sonia Gandhi, Patna Gandhi Maidan, Congress, Jdu, Bjp, Rjd, बीजेपी, कांग्रेस, जदयू