विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

बिहार चुनाव : ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए नीतीश को अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

बिहार चुनाव : ‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए नीतीश को अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू गठबंधन की जीत को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को बधाई दी। गौरतलब है कि केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान भी नीतीश का समर्थन किया था। रुझानों के अनुसार, महागठबंधन बिहार में भाजपा नीत राजग से आगे चल रहा है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर हिन्दी में डाले गए एक पोस्ट में कहा-
इस पर नीतीश कुमार ने भी रिट्वीट करते हुए केजरीवाल को शुक्रिया कहा है।
शुरुआती रुझानों के बिल्कुल विपरीत, जदयू नीत महागठबंधन राजग से आगे चल रहा है। 150 से अधिक सीटों पर महागठबंधन आगे है और 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में यह संख्या आधे से अधिक है।

केजरीवाल ने पूर्व में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार महत्वपूर्ण है, ताकि उसे अहसास हो सके कि देश में ‘‘नफरत की राजनीति’’ काम नहीं करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, बीजेपी, जदयू, Bihar Assembly Polls 2015, Nitish Kumar, Arvind Kejriwal, BJP, JDU