दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
नीतीश कुमार के शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। 'आप' सूत्रों ने कहा कि जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने सोमवार को केजरीवाल से मुलाकात की और नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे स्वीकार कर लिया।
नीतीश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी समारेाह में आमंत्रित किया है और उन्होंने भी इसमें शामिल होने पर सहमति जताई है। ममता और केजरीवाल दोनों ने बिहार चुनावों में बीजेपी नीत गठबंधन के खिलाफ नीतीश की चुनावी लड़ाई में उनका समर्थन किया था। इन चुनावों में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन ने शानदार जीत हासिल की।
जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान और वाराणसी में लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ केजरीवाल की जंग में 'आप' का समर्थन किया था।
नीतीश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी समारेाह में आमंत्रित किया है और उन्होंने भी इसमें शामिल होने पर सहमति जताई है। ममता और केजरीवाल दोनों ने बिहार चुनावों में बीजेपी नीत गठबंधन के खिलाफ नीतीश की चुनावी लड़ाई में उनका समर्थन किया था। इन चुनावों में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन ने शानदार जीत हासिल की।
जेडीयू ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान और वाराणसी में लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ केजरीवाल की जंग में 'आप' का समर्थन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार का शपथग्रहण, Nitish Kumar, Arvind Kejriwal, Bihar Assembly Polls 2015