मैसूर कोर्ट परिसर में जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय कोर्ट की कार्रवाई चल रही थी
बेंगलुरु:
कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी मैसूर में सोमवार शाम को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर स्थानीय कोर्ट परिसर के पब्लिक टॉयलेट में जोरदार धमाका हुआ. उस वक्त कोर्ट की कार्रवाई चल रही थी, जिसे फौरन रोक दिया गया.
इस धमाके की वजह से दो लोगों को मामूली चोटें आईं. धमाके से खिड़की के शीशे टूट गए. शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मौका-ए-वारदात का दौरा करने के बाद बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही धमाके के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.
इस धमाके से सुरक्षा एजेंसियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि जिस वक्त कोर्ट परिसर में धमाका हुआ, उसी वक़्त मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे राकेश सिद्धरमैया की अंत्येष्टि हो रही थी और इस में शामिल होने राज्य के सभी वीवीआईपी मैसूर में मौजूद थे. इनमें पुलिस प्रमुख से लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश तक शामिल थे.
सवाल ये भी उठ रहा है की कहीं धमाका वीवीआईपी की मौजूदगी वाली जगह पर करने का इरादा तो नहीं था. कड़ी सुरक्षा की वजह से उस जगह पर धमाका करने का मौका उन्हें नहीं मिला और ऐसे में विस्फोटक को कोर्ट परिसर में फेंक दिया गया. अब तक पुलिस की तरफ से इस धमाके के बारे में बयान नहीं जारी किया गया है.
इस धमाके की वजह से दो लोगों को मामूली चोटें आईं. धमाके से खिड़की के शीशे टूट गए. शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मौका-ए-वारदात का दौरा करने के बाद बताया कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही धमाके के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.
इस धमाके से सुरक्षा एजेंसियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि जिस वक्त कोर्ट परिसर में धमाका हुआ, उसी वक़्त मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे राकेश सिद्धरमैया की अंत्येष्टि हो रही थी और इस में शामिल होने राज्य के सभी वीवीआईपी मैसूर में मौजूद थे. इनमें पुलिस प्रमुख से लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश तक शामिल थे.
सवाल ये भी उठ रहा है की कहीं धमाका वीवीआईपी की मौजूदगी वाली जगह पर करने का इरादा तो नहीं था. कड़ी सुरक्षा की वजह से उस जगह पर धमाका करने का मौका उन्हें नहीं मिला और ऐसे में विस्फोटक को कोर्ट परिसर में फेंक दिया गया. अब तक पुलिस की तरफ से इस धमाके के बारे में बयान नहीं जारी किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैसूर, कर्नाटक, मैसूर विस्फोट, कोर्ट में विस्फोट, Mysore, Mysuru Blast, Blast In Mysore Court, Karnataka