विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2018

Badminton: कोरिया मास्टर्स के पहले दौर में हारे सौरभ वर्मा और परुपल्‍ली कश्यप

Badminton: कोरिया मास्टर्स के पहले दौर में हारे सौरभ वर्मा और परुपल्‍ली कश्यप
परुपल्‍ली कश्‍यप को कोरिया के ली डोंग कुन ने 21-17, 13-21, 21-8 से हराया (फाइल फोटो)
  • कोरिया के ली डोंग कुन ने कश्‍यप को हराया
  • कुन ने मैच 21-17, 13-21, 21-8 से जीता
  • सौरभ को फिनलैंड के एतु हेइनो ने दी शिकस्‍त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्वांगझू (दक्षिण कोरिया):

भारतीय बैडमिटन खिलाड़ियों सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) और परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) का कोरिया मास्टर्स (Korea Masters) टूर्नामेंट का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया. इन दोनों ही खिलाड़ियों को बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नम्बर-52 कश्यप को स्थानीय खिलाड़ी ली डोंग कुन से हारकर बाहर होना पड़ा, वहीं सौरभ को फिनलैंड के खिलाड़ी एतु हेइनो से हार मिली.

Badminton: भारत की अश्मिता चाहिला ने जीता दुबई इंटरनेशनल चैलेंज खिताब

वर्ल्ड नम्बर-22 डोंग ने कश्यप को एक घंटे और 19 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 13-21, 21-8 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. इसके अलावा, वर्ल्ड नम्बर-50 सौरभ को वर्ल्ड नम्बर-108 एतु ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-12, 18-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

 सौरभ वर्मा ने एतु के खिलाफ दूसरा गेम 21-12 के स्‍कोर पर जीतकर उम्‍मीद जगाई थी लेकिन तीसरा गेम वे संघर्ष के बाद हार गई और इसके साथ टूर्नामेंट में उनके अभियान पर ब्रेक लग गया. सौरभ और कश्यप की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com