
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Senior National Badminton Championship)में गुरुवार को उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई स्टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने यहां के कोर्ट को खराब करार देकर अपना एकल मैच खेलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है और वह इस कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं उठाना चाहतीं. साइना के अलावा पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत भी कोर्ट की हालत से नाखुश दिखे. साइना के पति और साथी खिलाड़ी कश्यप ने कहा, ‘पीवी सिंधु (PV Sindhu)के मैच खेलने के बाद दो स्थानों पर लकड़ी की तख्तियां बाहर निकल आई. आयोजक अब उसे ठीक कर रहे हैं.'
Day 3 Match Updates:
— BAI Media (@BAI_Media) February 14, 2019
Olympic Silver Medalist, @Pvsindhu1 scaled through to the quarter-finals of Yonex Sunrise 83rd Senior Nationals, she defeated #MalvikaBansod 21-11;21-13 in the pre-quarters. #IndiaontheRIse #SeniorNationals2019 pic.twitter.com/sgy6f8kVrI
साइना की राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की 'धमकी' के बाद झुका IOA, पिता को मिली खेल गांव में एंट्री
समीर वर्मा के पुरुष एकल मैच के दौरान टखने में दर्द के कारण हटने के बाद ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और पिछले साल पांव की चोट से परेशान रही साइना ने कोर्ट पर कदम रखा. उनका मुकाबला प्री क्वार्टर फाइनल में श्रृति मंदाना से था लेकिन उन्होंने कोर्ट का निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट कर दिया कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप करीब है और वह इस कोर्ट पर खेलकर जोखिम नहीं लेना चाहती हैं. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI)के सचिव (प्रतियोगिता) ओमार राशिद सहित अन्य अधिकारी मामला सुलझाने के लिए तुरंत ही हरकत में आ गए. BAIअधिकारियों ने साइना, पारुपल्ली कश्यप और साई प्रणीत को शाम को खेलने के लिये मना दिया. साइना के पति और साथी खिलाड़ी कश्यप ने कहा, ‘सिंधू के मैच खेलने के बाद दो स्थानों पर लकड़ी की तख्तियां बाहर निकल आईं. वे अब उसे ठीक कर रहे हैं. हम शाम को अपने मैच खेलेंगे.' चैंपियनशिप असम बैडमिंटन अकादमी के तीन कोर्ट पर खेली जा रही है.
..जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर
कश्यप भी पुरुष एकल में अपना प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलने के लिये वहां मौजूद थे. वह साइना के साथ बगल के कोर्ट का निरीक्षण करने के लिये भी गये. सिंधुने सुबह इसी कोर्ट पर अपना मैच खेला और मालविका बंसोद को सीधे गेम में हराकर महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. राशिद ने कहा कि बाई कोर्ट को सही करेगा और उसने तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम के सीमेंट कोर्ट पर भी व्यवस्था कर दी है. राशिद ने कहा, ‘कोर्ट दो स्थानों पर असमान हो गया था और इसलिए तीन खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया. हम यहां समस्या का निदान कर रहे हैं और इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में भी व्यवस्था कर दी है. '
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं