
कोरिया बैडमिंटन ओपन (Korea Badminton Open) में भारत के पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों सीधे गेम में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. जापानी खिलाड़ी ने पारुपल्ली कश्यप को 21-13, 21-15 से हराया. इसी के साथ ही करोड़ों भारतीय बैडमिंटनप्रेमियों की कश्यप को फाइनल में खेलते देखने की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. कश्यप की हार से टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई. वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप इस सत्र में दूसरी बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये. वह इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचे थे.
Just in:
— India_AllSports (@India_AllSports) September 28, 2019
Kashyap goes down to World No. 1 Kento Momota 13-21, 15-21 in Semis of Korea Open.
END of Indian challenge in the tournament. #KoreaOpenSuper500 pic.twitter.com/gN47FaXgbd
यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Parupalli Kashyap, वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से भिड़ेंगे
जापान के केंटो मोमोटा (Kento Momota) के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के पहले गेम में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मोमोटा ने पहले गेम में कश्यप को एकतरफा मात दे दी, लेकिन दूसरे गेम में पहले के मुकाबले अच्छा संघर्ष देखने को मिला और एक समय पिछड़ने के बाद पारुपल्ली कश्यप ने स्कोर 12-12 करने में सफलता हासिल कर ली. एक बार को ऐसा लगा कि कश्यम इस मुकाबले को तीसरे गेम में लेकर जाएंगे. पहले गेम के मुकाबले दूसरे गेम में पी. कश्यप ज्यादा भरोसेमंद दिखाई पड़े. 12-12 की स्कोरलाइन के बाद मोमोटा ने फिर से बढ़त हासिल कर ली. यहां से एक-दो प्वाइंट्स जरूर पारुपल्ली बटोरने में कामयाब रहे, लेकिन एक बार जब केंटो मोमोटा ने लय पकड़ी, तो फिर स्कोर 21-15 के साथ खत्म हुआ और इसी के साथ ही मोमोटा ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली.
यह भी पढ़ें: पुरुष युगल्स वर्ग में दोनों भारतीय जोड़ियां हुई बाहर, Saina Nehwal की उम्मीदें भी खत्म
वास्तव में मुकाबले के पहले गेम में पारुपल्ली कश्यप मोमोटा के सामने एकदम बौने दिखाई पड़े. वहीं, वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के सामने थोड़ा नवर्स भी दिखाई पड़े. अपनी शानदार सर्व और रैलियों से मोमोटा ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैये का अख्तियार किया. वह पूरी तरह कश्यप पर हावी रहे प्वाइंट्स दर प्वाइंट्स तेजी से आगे बढ़ते हुए मोमोटा ने पूरी तरह से कश्यम को पहले गेम में निस्तेज कर दिया. कश्यप बिल्कुल भी जापानी खिलाड़ी के सामने नहीं टिक सके उन्होंने बहुत ही आसानी से 21-8 से पहला गेम जीतकर उन्होंने खुद को 1-0 से आगे कर लिया.
इससे पहले पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्शन को सीधे गेमों में 24-22, 21-8 से शिकस्त दी. इससे पहले, कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
इस बार जोर्गेन्शन को मात देने के लिए कश्यप पूरी तरह चौकस नजर आए. उन्होंने जीत हासिल करने में केवल 37 मिनट का समय लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं