
भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने क्वालीफायर की बाधाओं को पार करते हुए हांगकांग ओपन ( Hong Kong Open) के मुख्य ड्रॉ में स्थान बना लिया है. पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफायर के पहले दौर में कश्यप को उनके प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन ने वॉकओवर दिया. इसके बाद, दूसरे दौर में कश्यप ने चीनी ताइपे के सु जेन हाओ को 21-7, 12-21, 21-18 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली.
बैडमिंटन : परुपल्ली कश्यप ने हासिल की बड़ी जीत, 21वीं वरीयता के ली हृयून को हराया
मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में कश्यप का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा. उधर, टूर्नामेंट में भारत की अनुभवी मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने सधी हुई शुरुआत की. अश्विनी-सात्विक की वर्ल्ड नम्बर-29 जोड़ी ने अपना मैच जीतते हुए टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.
वीडियो: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-16 चीनी ताइपे की जोड़ी को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 19-21, 21-14 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना बुधवार को चीनी ताइपे की एक अन्य जोड़ी ली यांग और सु या चिंग से होगा. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं