विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2019

Badminton: नम आंखों से ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को कहा अलविदा...

Badminton: नम आंखों से ली चोंग वेई ने बैडमिंटन को कहा अलविदा...
Badminton: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई अपनी संन्यास कर घोषणा करते वक्त रो पड़े
  • दो बच्चों के पिता ली को पिछले साल नाक के कैंसर का पता चला
  • ताइवान में कैंसर का उपचार कराने के बाद वापसी को बेताब थे ली
  • कहा- मैंने बहुत भारी मन से संन्यास लेने का फैसला किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुत्राजाया:

Badminton: मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई (Lee Chong Wei) ने बैडमिंटन को अलविदा कह दिया. ली पिछले कुछ समय से नाक के कैंसर से जूझ रहे हैं. ली के संन्यास लेने के साथ ही उनके बेहतरीन करियर का भी अंत हो गया. अपने बैडमिंटन करियर में ली ने कई खिताब जीते, लेकिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया. उन्‍होंने इलाज के बाद इंटरनेशनल बैडमिंटन में वापसी की भरसक कोशिश की लेकिन यह स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से संभव नहीं हो सका. ली (Lee Chong Wei) अपने संन्यास की घोषणा करते समय भावुक हो गये और उनकी आंखें नम हो गईं.

हवाई यात्रा के दौरान सामान को पहुंचा नुकसान, बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने एयर इंडिया पर उतारा गुस्‍सा

इस 36 वर्षीय स्टार ने कहा, 'मैंने भारी मन से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं वास्तव में इस खेल को बहुत चाहता हूं, लेकिन यह काफी दमखम वाला खेल है. मैं पिछले 19 वर्षों में सहयोग और समर्थन के लिये सभी मलेशियावासियों का आभार व्यक्त करता हूं.' दो बच्चों के पिता ली को पिछले साल नाक के कैंसर का पता चला था, जो शुरुआती चरण में था. इसके बाद उन्होंने ताइवान में उपचार कराया और कहा था कि वह वापसी करने के लिये बेताब हैं.

Badminton: सुदीरमन कप में भारत की खराब शुरुआत, मलेशिया ने 3-2 से हराया

हालांकि उन्होंने अप्रैल से अभ्यास नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कई समय-सीमाएं तय की, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाए. इस कारण अगले साल टोक्यो ओलिंपिक (2020 Olympic) में खेलने की उनकी उम्मीदें क्षीण पड़ गयी थी. ओलिंपिक में तीन बार के रजत पदक विजेता ली (Lee Chong Wei) ने कहा कि वह अब विश्राम करके अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे. यहां तक अपनी पत्नी को 'हनीमून' पर ले जाएंगे, क्योंकि 2012 में शादी के बाद वह लगातार इसे टालते रहे थे. (इनपुटः भाषा)

Video: एशियाड से लौटी बैडमिंटन टीम, कोच बोले-अच्छे होमवर्क से ही जीतेंगे मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com