
भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर गुरुवार को हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि महिला वर्ग में पीवी सिंधु हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. चौथी सीड श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय को एक घंटे सात मिनट में 18-21, 30-29, 21-18 से मात दी. श्रीकांत ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में वापसी की. हालांकि उनके लिए दूसरा गेम काफी संघर्षभरा रहा. तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले जहां श्रीकांत ने बाजी मारी.
A day of mixed emotions at the #HongKongOpenSuper500@srikidambi emerge winner in an all clash eclipsing @PRANNOYHSPRI while @sameerv2210 got a walkover; in WS @Pvsindhu1 suffered a setback against s SJ Hyun.
— BAI Media (@BAI_Media) November 15, 2018
Brief Scores: https://t.co/UYQ8mF2IKQ#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/6YpyXWFHrH
पुरुष एकल में ही एक अन्य भारतीय खिलाड़ी समीर वर्मा को पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. मिक्स्ड डबल्स में सात्विक रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को चीनी ताइपे के ली यांग और हसु से हार का सामना करना पड़ा. चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 37 मिनट में 21-17, 21-11 से मात दी. महिला एकल में ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुंग जी हियून से नजदीकी मुकाबले में मात खानी पड़ी. कोरियाई खिलाड़ी ने तीसरी सीड सिंधु को 59 मिनट में 26-24, 22-20 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
China Open 2018 Update:
— BAI Media (@BAI_Media) November 9, 2018
s @srikidambi finish his #FuzhouChinaOpenSuper750 campaign after being outplayed by Chinese Taipei's #ChouTienChen 14-21, 14-21 in his QF fixture. #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/QJRz8dJzyE
यह भी पढ़े: Badminton: साइना नेहवाल ने की पुष्टि, दिसंबर में पारुपल्ली कश्यप से करेंगी विवाह...
सिंधु के हारने के साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. उनसे पहले सायना नेहवाल को अपने पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही हियून ने सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-8 का कर लिया है. क्वार्टर फाइनल में हियून का सामना आठवीं सीड चीन की ही बिंगजियाओ से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जापान की आया ओहरी को 29 मिनट में 21-10, 21-12 से हराया. सिंधु के अलावा पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को भी शिकस्त झेलनी पड़ी.
VIDEO: कुछ दिन पहले साइना नेहवाल ने अपनी फिटनेस का राज बताया था.
चीनी ताइपे के ली झे हुई और ली यांग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 27 मिनट में 21-16, 21-15 से हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं