नई दिल्ली:
बढ़ते प्रदूषण के बीच भारत को इको-फ्रेंडली गाड़ियों की जरूरत है। इसी के मद्देनजर कई कार कंपनियों में अपनी गाड़ियों के सीएनजी वर्जन को बाजार में उतारा है। हम आपको बताते हैं उन पांच गाड़ियों के बारे में जो सीएनजी पर बेहतरीन परफॉर्म करती हैं और जबरदस्त माइलेज भी देती हैं।
1. Tata Nano eMax
2012 तक इस कार में सीएनजी लगाने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन कंपनी ने इस कार के नए ब्रांड इमेज के लिए सीएनजी वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला लिया। जिसके बाद टाटा ने नैनो के eMax रेंज को बाजार में उतारा जिसके बाद विश्व की सबसे सस्ती कार में भी सीएनजी की सुविधा उपलब्ध थी।
छोटी गाड़ियों की सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि सीएनजी टैंक को कहां फिट किया जाए। लेकिन टाटा ने इस काम को भी बेहतर ढंग से अंजाम दिया ताकि किसी भी तरह से सामान रखने की जगह में कमी ना आए। कंपनी ने सीएनजी सिलिंडर को फ्रंट सीट के नीचे फिट कर दिया जिसकी वजह से ना तो यात्रियों की बैठने की जगह में कोई कमी आई और ना ही सामान रखने की जगह में किसी भी तरह का नुकसान हुआ।
इस कार में ऐसा गैस इंजेक्शन सिस्टम के साथ-साथ एडवांस इंजन मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया जिसकी मदद से CNG से पेट्रोल मोड में स्विच होने की प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाया गया। अगर ड्राइवर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो इस सिस्टम की मदद से गाड़ी खुद की इस बात का पता लगाकर पेट्रोल मोड पर स्विच हो जाती है।
सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ नेनौ CNG eMax 150 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं पेट्रोल में ये गाड़ी 375 किलोमीटर तक चल सकती है। इस गाड़ी की माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो की है। दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 2.51 लाख रुपये रखी गई है।
2. Maruti Suzuki Alto 800
मारुति की बेहतरीन कारों में से एक अल्टो 800 भी इस लिस्ट में शामिल है। इस कार का पेट्रोल वर्जन भी शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है। मारुति ने अपने इस मॉडल का सीएनजी वर्जन भी बाजार में उतारा है। अल्टो सीएनजी चलाने में काफी सस्ती है। जहां इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है वहीं सीएनजी भी 30.46 किलोमीटर प्रति किलो का शानदार माइलेज देता है। मारुति का दावा है कि सीएनजी पर स्विच करने के बाद गाड़ी की पावर पर बेहद कम असर पड़ता है। दिल्ली में अल्टो 800 सीएनजी वर्जन का एक्सशोरूम रेट 3.65 लाख रुपये रखा गया है।
3. Maruti Suzuki Celerio
मारुति की इस कार नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाजार में लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने सेलेरियो का सीएनजी वर्जन भी बाजार में उतार दिया था। कंपनी ने उस वेरिएंट को सेलेरियो ग्रीन नाम दिया। इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगाई गई है जो 31.79 किलोमीटर प्रति किलो के माइलेज का दावा करती है।
इस वेरिएंट में भी 1.0 लीटर KB10 इंजन लगाया गया है जो सेलेरियो के अन्य वेरिएंट्स में लगाया जाता है। सीएनजी किट के साथ ये कार 58 बीएचपी की ताकत देती है जो बाकी वेरिएंट से 10 बीएचपी कम है। इस कार में लगे सीएनजी किट का इस्तेमाल वैगनआर और अर्टिगा में भी किया जाता है। सेलेरियो ग्रीन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.68 लाख रुपये रखी गई है।
4. Honda Amaze
होंडा अमेज कोई पहली कॉम्पैक्ट सेडान नहीं है जिसमें सीएनजी किट फिट की गई है। टाटा मोटर्स पहले ही इंडिगो CS eMax में सीएनजी किट लगा चुका है। लेकिन होंडा की ये पहली कार है जिसमें कंपनी ने सीएनजी किट लगाई है।
इस वेरिएंट में 1.2 S MT प्लस (i-VTEC) इंजन लगाया गया है जिसे सीएनजी के लिए तैयार किया गया है। ऑर्डर देने के बाद होंडा की अप्रूव्ड सीएनजी किट देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित होंडा की डीलरशिप पर फिट की जाती है। कंपनी इस नए वेरिएंट पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी देती है। दिल्ली में इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.53 लाख रुपये रखी गई है।
5. Maruti Suzuki Ertiga CNG
मारुति सुजुकी की अर्टिगा देश की इकलौती MPV सेगमेंट की गाड़ी है जिसका सीएनजी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। ऐसा करके मारुति ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। अर्टिगा मारुति की छठी कार है जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की सुविधा उपलब्ध है।
अर्टिगा सीएनजी में 1373 सीसी VTVT पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 81 बीएचपी की ताकत देता है। हालांकि ये बाकी वैरिएंट से 12 बीएचपी कम है। बाकी इस कार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन सीएनजी टैंक की वजह से इस कार में लगेज रखने की बिल्कुल भी जगह नहीं बची है।
अर्टिगा पेट्रोल में 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं सीएनजी वर्जन 22.08 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देने का दावा करती है। मारुति ने एक ही कार में कई सुविधा देने की कोशिश की है लिहाजा ट्रैफिक की लिहाज से ये कार काफी किफायती साबित हो सकती है। दिल्ली में इस कार की कीमत 7.38 लाख रुपये है।
1. Tata Nano eMax
2012 तक इस कार में सीएनजी लगाने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन कंपनी ने इस कार के नए ब्रांड इमेज के लिए सीएनजी वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला लिया। जिसके बाद टाटा ने नैनो के eMax रेंज को बाजार में उतारा जिसके बाद विश्व की सबसे सस्ती कार में भी सीएनजी की सुविधा उपलब्ध थी।
छोटी गाड़ियों की सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि सीएनजी टैंक को कहां फिट किया जाए। लेकिन टाटा ने इस काम को भी बेहतर ढंग से अंजाम दिया ताकि किसी भी तरह से सामान रखने की जगह में कमी ना आए। कंपनी ने सीएनजी सिलिंडर को फ्रंट सीट के नीचे फिट कर दिया जिसकी वजह से ना तो यात्रियों की बैठने की जगह में कोई कमी आई और ना ही सामान रखने की जगह में किसी भी तरह का नुकसान हुआ।
इस कार में ऐसा गैस इंजेक्शन सिस्टम के साथ-साथ एडवांस इंजन मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया जिसकी मदद से CNG से पेट्रोल मोड में स्विच होने की प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाया गया। अगर ड्राइवर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो इस सिस्टम की मदद से गाड़ी खुद की इस बात का पता लगाकर पेट्रोल मोड पर स्विच हो जाती है।
सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ नेनौ CNG eMax 150 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं पेट्रोल में ये गाड़ी 375 किलोमीटर तक चल सकती है। इस गाड़ी की माइलेज 36 किलोमीटर प्रति किलो की है। दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 2.51 लाख रुपये रखी गई है।
2. Maruti Suzuki Alto 800
मारुति की बेहतरीन कारों में से एक अल्टो 800 भी इस लिस्ट में शामिल है। इस कार का पेट्रोल वर्जन भी शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है। मारुति ने अपने इस मॉडल का सीएनजी वर्जन भी बाजार में उतारा है। अल्टो सीएनजी चलाने में काफी सस्ती है। जहां इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है वहीं सीएनजी भी 30.46 किलोमीटर प्रति किलो का शानदार माइलेज देता है। मारुति का दावा है कि सीएनजी पर स्विच करने के बाद गाड़ी की पावर पर बेहद कम असर पड़ता है। दिल्ली में अल्टो 800 सीएनजी वर्जन का एक्सशोरूम रेट 3.65 लाख रुपये रखा गया है।
3. Maruti Suzuki Celerio
मारुति की इस कार नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाजार में लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने सेलेरियो का सीएनजी वर्जन भी बाजार में उतार दिया था। कंपनी ने उस वेरिएंट को सेलेरियो ग्रीन नाम दिया। इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगाई गई है जो 31.79 किलोमीटर प्रति किलो के माइलेज का दावा करती है।
इस वेरिएंट में भी 1.0 लीटर KB10 इंजन लगाया गया है जो सेलेरियो के अन्य वेरिएंट्स में लगाया जाता है। सीएनजी किट के साथ ये कार 58 बीएचपी की ताकत देती है जो बाकी वेरिएंट से 10 बीएचपी कम है। इस कार में लगे सीएनजी किट का इस्तेमाल वैगनआर और अर्टिगा में भी किया जाता है। सेलेरियो ग्रीन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.68 लाख रुपये रखी गई है।
4. Honda Amaze
होंडा अमेज कोई पहली कॉम्पैक्ट सेडान नहीं है जिसमें सीएनजी किट फिट की गई है। टाटा मोटर्स पहले ही इंडिगो CS eMax में सीएनजी किट लगा चुका है। लेकिन होंडा की ये पहली कार है जिसमें कंपनी ने सीएनजी किट लगाई है।
इस वेरिएंट में 1.2 S MT प्लस (i-VTEC) इंजन लगाया गया है जिसे सीएनजी के लिए तैयार किया गया है। ऑर्डर देने के बाद होंडा की अप्रूव्ड सीएनजी किट देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित होंडा की डीलरशिप पर फिट की जाती है। कंपनी इस नए वेरिएंट पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी देती है। दिल्ली में इस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.53 लाख रुपये रखी गई है।
5. Maruti Suzuki Ertiga CNG
मारुति सुजुकी की अर्टिगा देश की इकलौती MPV सेगमेंट की गाड़ी है जिसका सीएनजी वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। ऐसा करके मारुति ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। अर्टिगा मारुति की छठी कार है जिसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की सुविधा उपलब्ध है।
अर्टिगा सीएनजी में 1373 सीसी VTVT पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 81 बीएचपी की ताकत देता है। हालांकि ये बाकी वैरिएंट से 12 बीएचपी कम है। बाकी इस कार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन सीएनजी टैंक की वजह से इस कार में लगेज रखने की बिल्कुल भी जगह नहीं बची है।
अर्टिगा पेट्रोल में 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं सीएनजी वर्जन 22.08 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देने का दावा करती है। मारुति ने एक ही कार में कई सुविधा देने की कोशिश की है लिहाजा ट्रैफिक की लिहाज से ये कार काफी किफायती साबित हो सकती है। दिल्ली में इस कार की कीमत 7.38 लाख रुपये है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं