Tesla Model X
आखिरकार Tesla ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। इस कार को Model X नाम दिया गया है। कार को बिल्कुल अलग अंदाज़ में तैयार किया गया है। Tesla जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाली है।
इस कार में LED हेड-लैंप और टेल-लैंप लगाया गया है। कार में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस कार को एक अलग कतार में खड़ा करते हैं। Model X में अधिकतम 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। गाड़ी का दरवाज़े को भी इस तरीके से तैयार किया गया है कि पार्किंग के वक्त गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Tesla की ये SUV दो वर्ज़न में उपलब्ध होगी, साथ ही इस कार में AWD की भी सुविधा है। Tesla Model X के 90D वेरिएंट का इंजन 255 बीएचपी की ताकत देता है और गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।
अगर आपको थोड़ी और रफ्तार चाहिए तो आपके लिए P90D वेरिएंट है जिसका एक इंजन 496 बीएचपी की ताकत देता है और इस ताकतवर इंजन की मदद से ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इस कार में LED हेड-लैंप और टेल-लैंप लगाया गया है। कार में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस कार को एक अलग कतार में खड़ा करते हैं। Model X में अधिकतम 7 लोगों के बैठने की सुविधा है। गाड़ी का दरवाज़े को भी इस तरीके से तैयार किया गया है कि पार्किंग के वक्त गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Tesla की ये SUV दो वर्ज़न में उपलब्ध होगी, साथ ही इस कार में AWD की भी सुविधा है। Tesla Model X के 90D वेरिएंट का इंजन 255 बीएचपी की ताकत देता है और गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।
अगर आपको थोड़ी और रफ्तार चाहिए तो आपके लिए P90D वेरिएंट है जिसका एक इंजन 496 बीएचपी की ताकत देता है और इस ताकतवर इंजन की मदद से ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tesla, Tesla Cars, Electric Car, Tesla Electric Cars, टेस्ला मोटर्स, टेस्ला इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक एसयूवी