विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

Tata Safari Storme का फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

Tata Safari Storme का फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपने मशहूर SUV Safari Storme का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया। इस नए मॉडल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। इस गाड़ी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है।

टाटा की नई सफारी में पहले वाला इंजन ही लगाया गया है। हलांकि कंपनी ने उसी इंजन को थोड़ा ट्यून किया है जो पहले के मुकाबले 10 बीएचपी ज़्यादा की ताकत देगा। सफारी का इंजन 148 बीएचपी और 320Nm की ताकत देता है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 14 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

अगर फीचर्स की बात की जाए तो नए मॉडल में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, iPod-in, यूएसबी, AUX-in के साथ सीडी और एफएम रेडियो की भी सुविधा दी गई है। साथ ही गाड़ी में 6 स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल लगाया गया है।

नई सफारी में नया फ्रंट ग्रिल, हुड और रूफरेल लगाया गया है। गाड़ी पांच रंगों में उपलब्ध है। Tata Safari Storme LX(4x2), EX(4x2), VX(4x2 और 4x4) वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Tata Safari Storme 2015 के मुख्य फीचर्स :
  •  2.2 VARICOR इंजन जो 148 बीएचपी की ताकत देगा, 5-स्पीड गियरबॉक्स
  •  नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
  •  ब्लैक इंटीरियर
  •  टाटा सिग्नेचर मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  •  अल्ट्रासोनिक रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
  •  नया फ्रंट ग्रिल
  •  4x4 ESOF (Electronic Shift on-Fly)
  •  डुअल एयर कंडिशनिंग, रियर एसी वेंट
  •  एयरबैग (सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट में)
  •  ABS (Anti-lock Braking System) और EBD (Electronic Brake Distribution)
  •  प्रोजेक्टर हेडलैंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाटा मोटर्स, टाटा की कारें, Tata Motors, SUV Safari Storme, Tata Cars, टाटा सफारी स्टॉर्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com