विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

अब 4 नए कलर वेरिएंट में आएगी Suzuki Let's

अब 4 नए कलर वेरिएंट में आएगी Suzuki Let's
Suzuki Let's
यामाहा के बाद, सुज़ुकी ने भी अपने स्कूटर Let's को डुअल-टोन कलर में उतारने का फैसला किया है। अब से Let's चार नए रंगों में उपलब्ध होगी। इसमें मैटे ग्रे/ब्लैक (AHW), पर्ल सुज़ुकी ब्लू No2/मैटे ब्लैक (BAW), पर्ल मीरा रेड/मैटे ब्लैक (ARB) और पर्ल मिराज व्हाइट (YPA) शामिल है।

डुअल-टोन ट्रीटमेंट के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में नए ट्रेंडी ग्राफिक्स भी लगाए हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। हालांकि Let's के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। Let's में 4 स्ट्रोक, फ्यूल एफिशिएंट 112.8cc का इंजन लगा है जो 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। साथ ही इसमें कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है।

Let's के नए मॉडल में ऑप्शनल स्टोरेज बॉक्स के साथ साथ मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई है। दिल्ली में Let's की ऑन-रोड कीमत 50,900 रुपये है और इसका मुख्य मुकाबला Yamaha Ray और Honda Activa i से है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suzuki, Let's, Scooter, सुजुकी, सुजुकी लेट्स, स्कूटर