विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

Suzuki की नई कार iM-4 के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर लीक

Suzuki की नई कार iM-4 के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर लीक
Suzuki iM-4
Suzuki की जल्द लॉन्च होने वाली नई कार iM-4 के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है। हालांकि इस गाड़ी का कोड नेम iM-4 है और लीक हुई तस्वीरें पेटेंट इमेज हैं। इस गाड़ी की पहली झलक 2015 जेनेवा मोटर शो में देखने को मिली थी। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/SUV बता रही है लेकिन अगर तस्वीरों पर गौर करें तो ये कार एक हैचबैक की तरह ही दिख रही है।


बताया जा रहा है कि iM-4 4x4 सिस्टम से लैस होगी जो तो इसे एक सब-कॉम्पैक्ट 4x4 कहें तो शायद ज़्यादा बेहतर होगा। उम्मीद है कि ये कार 2016 में इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी। लीक हुई पेटेंट इमेज से ये साफ पता चलता है कि ये अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से मेल खाती है, हालांकि कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

iM-4 में पैनल माउंटेड ORVM, छोटे टायर, पुल-स्टाइल डोर हैंडल और नया बंपर लगाया गया है। ये गाड़ी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में आएगी जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन शामिल है। Suzuki 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन का इस्तेमाल Swift में भी करती है। उम्मीद है कि भारत में भी ये कार इसी इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी।
 

iM-4 के अलावा कंपनी जल्द ही iK-2 भी लॉन्च करने वाली है जिसे Baleno प्रीमियम हैचबैक के नाम से बुलाया जा रहा है।

Spy Image Courtesy - www.alvolante.it

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suzuki IM-4, Suzuki IM4 Concept, Maruti Suzuki, सुज़ुकी IM-4, मारुति सुज़ुकी, मारुति की नई कार