ऐसी होगी मारुति सुजुकी की नई कार वाईआरए
नई दिल्ली:
कुछ दिनों पहले हमने आपको Maruti Suzuki की नई कार YRA के बारे में बताया था। हमने इस कार की पहली झलक जेनेवा मोटर शो 2015 में देखी थी। खबर ये है कि 15 सिंतबर को कंपनी भारत में इस कार की पहली झलक दिखाने वाली है। कंपनी ने इसे Baleno नाम दिया है।
Maruti Suzuki ने नई Baleno की एक तस्वीर जारी की है जिसमें कार की साइड प्रोफाइल नज़र आ रही है। सुज़ुकी ने इसे कॉम्पैक्ट मॉडल बताया है और कहा है कि इसके डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कॉन्सेप्ट मॉडल की लंबाई 4023mm, चौड़ाई 1920mm, ऊंचाई 1450mm और व्हीलबेस 2520mm है।
सुज़ुकी के मुताबिक, नई कार की केबिन में काफी जगह होगी और नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी। साथ ही कार में 1.0-लीटर BOOSTERJET डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन लगा होगा जिसे बिल्कुल नए तरीके से तैयार किया गया है। कंपनी ने ये भी साफ किया कि हल्की बॉडी होने की वजह से गाड़ी अच्छा परफॉर्म करेगी। हालांकि इस गाड़ी के बारे ज़्यादा जानकारी तो 15 सितंबर को ही मिल पाएगी।
देखें इस कार की एक झलक...
Maruti Suzuki ने नई Baleno की एक तस्वीर जारी की है जिसमें कार की साइड प्रोफाइल नज़र आ रही है। सुज़ुकी ने इसे कॉम्पैक्ट मॉडल बताया है और कहा है कि इसके डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कॉन्सेप्ट मॉडल की लंबाई 4023mm, चौड़ाई 1920mm, ऊंचाई 1450mm और व्हीलबेस 2520mm है।
सुज़ुकी के मुताबिक, नई कार की केबिन में काफी जगह होगी और नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी। साथ ही कार में 1.0-लीटर BOOSTERJET डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन लगा होगा जिसे बिल्कुल नए तरीके से तैयार किया गया है। कंपनी ने ये भी साफ किया कि हल्की बॉडी होने की वजह से गाड़ी अच्छा परफॉर्म करेगी। हालांकि इस गाड़ी के बारे ज़्यादा जानकारी तो 15 सितंबर को ही मिल पाएगी।
देखें इस कार की एक झलक...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मारुति सुजुकी, मारुति वाईआरए, बैलेनो, वाईआरए लॉन्च, Maruti Suzuki, Maruti Suzuki YRA Hatchback, Maruti Suzuki Baleno, YRA Launch, Maruti Suzuki YRA