Nissan X-Trail
प्रीमियम एसयूवी Nissan X-Trail की भारत में एक बार फिर वापसी हो रही है। खबरों के मुताबिक Nissan X-Tail को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि X-Trail भारत में Nissan की पहली गाड़ी थी जिसे 2004 में लॉन्च किया गया था, लेकिन 2014 में कंपनी ने भारत में इसकी बिक्री को बंद कर दिया था।
नई Nissan X-Trail की पहली झलक फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2013 में देखने को मिली थी। ये गाड़ी Nissan की Juke,Qashqai, Pathfinder, Murano और Patrol की तरह ही दिखती है। नई X-Trail में स्लिम हेडलैंप, 'V-Motion' ग्रिल और सी-शेप्ड टेल-लैंप लगाया गया है।
नई X-Trail को CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे निसान और रेनो ने मिलकर तैयार किया है। भारत में लॉन्च होने वाली X-Trail में 2.0-लीटर dCi डीज़ल इंजन और 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स लगा होगा लगा होगा। साथ ही गाड़ी में 4-व्हील ड्राइव होने की भी संभावना जताई जा रही है।
Nissan X-Trail एसयूवी में ऑटो हेड-लैंप, एक्टिव राइड कंट्रोल, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, हीटेड डोर मिरर, LED-हेडलाइट, की-लेस इंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक वाइपर, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली पावर्ड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, 18-इंच व्हील और लेदर सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि Nissan X-Trail को CBU रूट से भारत लाया जाएगा और इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी की सीधी टक्कर Honda CR-V और Hyundai Santa Fe से होगी।
नई Nissan X-Trail की पहली झलक फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2013 में देखने को मिली थी। ये गाड़ी Nissan की Juke,Qashqai, Pathfinder, Murano और Patrol की तरह ही दिखती है। नई X-Trail में स्लिम हेडलैंप, 'V-Motion' ग्रिल और सी-शेप्ड टेल-लैंप लगाया गया है।
नई X-Trail को CMF प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे निसान और रेनो ने मिलकर तैयार किया है। भारत में लॉन्च होने वाली X-Trail में 2.0-लीटर dCi डीज़ल इंजन और 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स लगा होगा लगा होगा। साथ ही गाड़ी में 4-व्हील ड्राइव होने की भी संभावना जताई जा रही है।
Nissan X-Trail एसयूवी में ऑटो हेड-लैंप, एक्टिव राइड कंट्रोल, LED डे-टाइम रनिंग लैंप, हीटेड डोर मिरर, LED-हेडलाइट, की-लेस इंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक वाइपर, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली पावर्ड फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल, 18-इंच व्हील और लेदर सीट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि Nissan X-Trail को CBU रूट से भारत लाया जाएगा और इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी की सीधी टक्कर Honda CR-V और Hyundai Santa Fe से होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं