विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

Ford ने लॉन्च की नई Figo हैचबैक, कीमत 4.29 लाख रुपये से शुरू

Ford ने लॉन्च की नई Figo हैचबैक, कीमत 4.29 लाख रुपये से शुरू
New Generation Ford Figo
न्यू-जेनेरेशन Ford Figo हैचबैक का लंबा इंतज़ार खत्म हो गया है। अमेरिकी कार कंपनी Ford ने बुधवार को नई Figo को लॉन्च कर दिया। इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.29 लाख रुपये से शुरू हो रही है। नई Figo हैचबैक का डिजाइन, इंजन और फीचर्स काफी हद तक Figo Aspire की तरह ही है। कार में 6 एयरबैग, डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है।

Figo Aspire की तरह ही न्यू-जेनेरेशन Figo में भी कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल लगाया गया है। साथ ही स्वेप्टब्लैक हेड-लाइट और बॉडी कलर बंपर जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। गाड़ी का साइड प्रोफाइल भी Figo Aspire की तरह ही नज़र आता है।

जैसा कि हमने बताया कि न्यू-जेनेरेशन Figo काफी हद तक Figo Aspire से मेल खाती है इसलिए गाड़ी का इंटीरियर भी बिल्कुल Aspire की तरह ही दिखता है। नई Figo हैचबैक में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4.2 इंच SYNC मल्टीमीडिया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।

नई Ford Figo में भी Figo Aspire की तरह ही 1.5-लीटर TDCi इंजन (99 बीएचपी) और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। साथ ही ये गाड़ी 1.2-लीटर TiVCT (87 बीएचपी), 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TiVCT (110 बीएचपी), 6-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध होगी।

नई Ford Figo में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की भी सुविधा दी गई है।


नई Ford Figo की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल
1.2-litre Base: 4.29 लाख रुपये
1.2-litre Ambiente: 4.56 लाख रुपये
1.2-litre Trend: 5 लाख रुपये
1.2-litre Trend+: 5.25 लाख रुपये
1.2-litre Titanium: 5.75 लाख रुपये
1.2-litre Titanium+: 6.40 लाख रुपये
1.5-litre (AT) Titanium: 6.91 लाख रुपये

डीज़ल
1.5-litre Base: 5.29 लाख रुपये
1.5-litre Ambiente: 5.62 लाख रुपये
1.5-litre Trend: 5.97 लाख रुपये
1.5-litre Trend+: 6.22 लाख रुपये
1.5-litre Titanium: 6.72 लाख रुपये
1.5-litre Titanium+: 7.40 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ford India, Ford Figo, New Generation Ford Figo, Ford Figo Price, Ford Figo Aspire, फोर्ड इंडिया, फोर्ड फीगो, नई फोर्ड फीगो, फोर्ड फीगो एस्पायर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com