विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

Maruti Suzuki WagonR का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 4.30 लाख

Maruti Suzuki WagonR का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 4.30 लाख
Maruti Suzuki WagonR Special Edition
त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर कार WagaonR का स्पेशल एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन को WagonR 'Avance' नाम दिया गया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपये रखी है। ये कार LXi ट्रिम पर बेस होगी और अगले तीन महीने तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस लिमिटेड एडिशन कार में ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, बीज कलर के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, रियर पावर विंडो और प्रीमियम सीट फ्रैब्रिक जैसे कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही बॉडी ग्राफिक्स, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, रूफ रेल और रियर स्प्वॉयलर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मॉडल में भी 998cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी और 90Nm की ताकत देता है।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Avance LXi - 4.30 लाख रुपये
Avance LXi CNG - 4.84 लाख रुपये

WagonR की ये स्पेशल एडिशन कार तीन रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें सुपीरियर व्हाइट, ग्लिसनिंग ग्रे और सिल्की सिल्वर शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki WagonR, WagonR Special Edition, मारुति सुज़ुकी, मारुति सुजुकी वैगनआर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com