Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki ने गुरुवार को जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza का स्केच जारी किया। Vitara Brezza को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार को ऑटो एक्स्पो के बाद जल्द ही लॉन्च भी कर दिया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में कार की बाहरी बनावट को देखा जा सकता है जिसमें हेडलैंप, टेललैंप और गाड़ी की साइड प्रोफाइल नज़र आ रहा है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी। हालांकि गाड़ी के पूरे लुक के बारे में तब ही पता चल पाएगा जब इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, स्कवायर व्हील आर्च और पूरा लुक इस कार को खास बनाता है। हालांकि इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza का मुख्य मुकाबला Renault Duster और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होगा।
उम्मीद है कि इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में Vitara Brezza के अलावा Maruti Suzuki कई और गाड़ियों को भी शोकेस करने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता होने के नाते कंपनी से काफी कुछ उम्मीदें की जा रही हैं।
कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में कार की बाहरी बनावट को देखा जा सकता है जिसमें हेडलैंप, टेललैंप और गाड़ी की साइड प्रोफाइल नज़र आ रहा है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये Maruti Suzuki की पहली कार होगी। हालांकि गाड़ी के पूरे लुक के बारे में तब ही पता चल पाएगा जब इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, स्कवायर व्हील आर्च और पूरा लुक इस कार को खास बनाता है। हालांकि इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Vitara Brezza का मुख्य मुकाबला Renault Duster और Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होगा।
उम्मीद है कि इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में Vitara Brezza के अलावा Maruti Suzuki कई और गाड़ियों को भी शोकेस करने जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता होने के नाते कंपनी से काफी कुछ उम्मीदें की जा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं