
नई दिल्ली:
मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार S-Cross की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। S-Cross को मारुति सुजुकी के किसी भी डीलरशिप पर जाकर 25 हज़ार रुपये में बुक किया जा सकता है। S-Cross को कंपनी के गुड़गांव प्लांट में तैयार किया जा रहा है और उम्मीद है कि ये कार जुलाई के अंत तक लॉन्च हो जाएगी।
S-Cross मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर सेगमेंट में पहली कार है। खबरों के मुताबिक नई कार में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल और 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे फिएट ने तैयार किया है। 1.3-लीटर मल्टीजेट इंजन जहां 89 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा तो वहीं 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 118 बीएचपी और 320Nm की ताकत देगा।
भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross अपने यूरोपियन मॉडल से थोड़ी अलग होगी। बताया जा रहा है कि S-Cross की केबिन और इंटीरियर काफी हद तक Swift से मेल खाएगा। माना जा रहा है बाज़ार में S-Cross का मुकाबला Renault Duster, Nissan Terrano और Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली Creta से होगा।
S-Cross मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर सेगमेंट में पहली कार है। खबरों के मुताबिक नई कार में 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल और 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे फिएट ने तैयार किया है। 1.3-लीटर मल्टीजेट इंजन जहां 89 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा तो वहीं 1.6-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन 118 बीएचपी और 320Nm की ताकत देगा।
भारत में लॉन्च होने वाली S-Cross अपने यूरोपियन मॉडल से थोड़ी अलग होगी। बताया जा रहा है कि S-Cross की केबिन और इंटीरियर काफी हद तक Swift से मेल खाएगा। माना जा रहा है बाज़ार में S-Cross का मुकाबला Renault Duster, Nissan Terrano और Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली Creta से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं