विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

Maruti Suzuki जल्द ला सकती है एक नई एंट्री-लेवल हैचबैक कार

Maruti Suzuki जल्द ला सकती है एक नई एंट्री-लेवल हैचबैक कार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही एक नई एंट्री-लेवल हैचबैक कार को बाज़ार में लॉन्च कर सकती है। इस नई कार पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये नई हैचबैक कार Maruti Suzuki Alto के साथ ही बेची जाएगी।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Kenichi Ayukawa ने बताया कि कंपनी फिलहाल बाज़ार के डिमांड के मुतबिक रिव्यू कर रही है और इसी आधार पर नई कार को तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ए-सेगमेंट की कारों की डिमांड भारतीय कार बाज़ार में काफी ज्यादा है और कंपनी इस सेगमेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है।

Maruti Suzuki की एंट्री लेवल कार Alto और WagonR को इन दिनों Renault Kwid से कड़ी टक्कर मिल रही है। जनवरी 2016 में आई रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki के ए-सेगमेंट कारों की बिक्री में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि इस नई कार के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी Renault Kwid को टक्कर देने के लिए इस कार को क्रॉसओवर लुक और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस देगी। गौरतलब है कि कंपनी साल 2020 तक भारत में 15 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com