Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki ने जब पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक Baleno को बाज़ार में उतारा था, तब कंपनी को शायद इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं होगा कि इतने कम समय में ये कार बाज़ार में अपनी जबरदस्त पकड़ बना लेगी। दिसंबर के सेल ग्राफ पर नज़र डालें तो Maruti Suzuki Baleno ने टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
अब खबर है कि Maruti Suzuki Baleno की बंपर बुकिंग लगातार जारी है जिसकी वजह से अब इस कार का वेटिेंग टाइम 6 महीने तक बढ़ गया है। इस कार को 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है।
Baleno के साथ ABS और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्रड फीचर में शामिल कर के कंपनी ने Hyundai को कड़ी टक्कर दी है। कई फीचर्स से लैस ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है जिसकी वजह से इसकी बुकिंग तेज़ी से हो रही है।
हमने कुछ Nexa डीलरशिप से इस बात की पुष्टि की तो उन्होंने माना कि फिलहाल ये वेटिंग टाइम 4 से 5 महीने का है वहीं कुछ डीलर का कहना था कि वेटिंग टाइम 6 महीने तक का है। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक का इज़ाफा भी किया है।
Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Maruti Suzuki Baleno का नया वेरिएंट भी शोकेस किया जाएगा जिसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन लगा होगा जो 110 बीएचपी की ताकत और 130Nm का टॉर्क देगा।
अब खबर है कि Maruti Suzuki Baleno की बंपर बुकिंग लगातार जारी है जिसकी वजह से अब इस कार का वेटिेंग टाइम 6 महीने तक बढ़ गया है। इस कार को 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है।
Baleno के साथ ABS और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्रड फीचर में शामिल कर के कंपनी ने Hyundai को कड़ी टक्कर दी है। कई फीचर्स से लैस ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है जिसकी वजह से इसकी बुकिंग तेज़ी से हो रही है।
हमने कुछ Nexa डीलरशिप से इस बात की पुष्टि की तो उन्होंने माना कि फिलहाल ये वेटिंग टाइम 4 से 5 महीने का है वहीं कुछ डीलर का कहना था कि वेटिंग टाइम 6 महीने तक का है। फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक का इज़ाफा भी किया है।
Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Maruti Suzuki Baleno का नया वेरिएंट भी शोकेस किया जाएगा जिसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन लगा होगा जो 110 बीएचपी की ताकत और 130Nm का टॉर्क देगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं