विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी और ह्युंडई की बिक्री 2.6 फीसदी बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी और ह्युंडई की बिक्री 2.6 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल महीने में साल-दर-साल आधार पर 29.6 फीसदी बढ़ी है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल में 1,11,748 कारें बेचीं, जिसमें से 11,039 कारों का निर्यात हुआ।

अप्रैल 2014 में कंपनी ने 86,196 कारें बेची थीं।

पिछले महीने स्विफ्ट, डिजायर, रिट्ज और सिलेरियो मॉडल की बिक्री 42,297 संख्या में हुई।

ऑल्टो, वैगनआर वाली छोटी कार श्रेणी में 35.9 फीसदी अधिक 35,403 कारें बिकीं।

उपयोगिता वाहन खंड में कंपनी की 4,452 कारें बिकीं। यह संख्या एक साल पहले अप्रैल में 5,011 थी।

ओमनी और ईको मॉडल वाले वैन खंड में कंपनी ने 12,069 वाहन बेचें। यह संख्या एक साल पहले 8,322 थी।

 
वहीं दूसरी ओर कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की बिक्री अप्रैल महीने में साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी बढ़ी।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल में 51,505 कारें (देश में 38,601, विदेश में 12,904) बेचीं।

अप्रैल 2014 में कंपनी ने 50,222 कारें (देश में 35,248, विदेश में 14,974) बेची थीं।

कंपनी के बिक्री एवं विपणन मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "38,601 वाहनों की बिक्री के साथ ह्युंडई ने साल-दर-साल आधार पर 9.5 फीसदी की वृद्धि जारी रखी है। ग्रामीण बाजारों में चुनौतीपूर्ण परिस्थिति के बाद भी 12,425 इलाइट आई20 और आई20 एक्टिव की बिक्री के बल पर यह बढ़त दर्ज की गई।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
मारुति सुजुकी की बिक्री 30 फीसदी और ह्युंडई की बिक्री 2.6 फीसदी बढ़ी
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com