Mahindra XUV500
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                        Mahindra ने घोषणा की है कि जल्द ही कंपनी अपनी सभी SUV के पेट्रोल वेरिएंट को बाज़ार में उतारेगी। इस नए पेट्रोल इंजन को कंपनी SsangYong के साथ मिलकर तैयार कर रही है। इन पेट्रोल इंजन के डिस्प्लेसमेंट डीज़ल इंजन से अलग होंगे।
अब तक, पेट्रोल रेंज में सिर्फ तीन इंजन उपलब्ध हैं। सबसे छोटा इंजन 1.2-लीटर का है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही TUV300 और Quanto का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1.6-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को Mahindra Scorpio और XUV500 में लगाया जाएगा। यही इंजन यूरोपियन मार्केट में उतारी गई SsangYong Tivoli में भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 2.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल सिर्फ XUV500 में किया जाएगा जिसमें ताकत बढ़ाने के लिए टर्बोचार्जर भी लगाया जाएगा।
हालांकि Mahindra अपनी डीज़ल गाड़ियों के लिए जानी जाती है लेकिन साल 2003 में जब Scorpio को पहली बार लॉन्च किया गया था तब कंपनी ने पेट्रोल इंजन में भी हाथ आजमाया था लेकिन तब कंपनी को सफलता नहीं मिली थी।
                                                                        
                                    
                                अब तक, पेट्रोल रेंज में सिर्फ तीन इंजन उपलब्ध हैं। सबसे छोटा इंजन 1.2-लीटर का है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही TUV300 और Quanto का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1.6-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को Mahindra Scorpio और XUV500 में लगाया जाएगा। यही इंजन यूरोपियन मार्केट में उतारी गई SsangYong Tivoli में भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि 2.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल सिर्फ XUV500 में किया जाएगा जिसमें ताकत बढ़ाने के लिए टर्बोचार्जर भी लगाया जाएगा।
हालांकि Mahindra अपनी डीज़ल गाड़ियों के लिए जानी जाती है लेकिन साल 2003 में जब Scorpio को पहली बार लॉन्च किया गया था तब कंपनी ने पेट्रोल इंजन में भी हाथ आजमाया था लेकिन तब कंपनी को सफलता नहीं मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Mahinda & Mahindra, Ssang Yong, SUV, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV500, Mahindra TUV300, महिंद्रा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा एक्सयूवी 500