विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

Mahindra Mojo बाज़ार में लॉन्च, कीमत 1.58 लाख रुपये

Mahindra Mojo बाज़ार में लॉन्च, कीमत 1.58 लाख रुपये
Mahindra Mojo
Mahindra ने अपनी नई बाइक Mojo को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Mojo का इंतज़ार काफी लंबे वक्त से किया जा रहा था। Mahindra Mojo की पहली झलक साल 2011 में देखने को मिली थी।

Mahindra Mojo तीन रंगों- ग्लेशियर व्हाइट, चारकोल ब्लैक और वोलकैनो रेड में उपलब्ध होगी। कंपनी ने बताया कि बाइक की कीमत को दिवाली के बाद फिर रिवाइज़ किया जाएगा। इसलिए त्योहारों के दौरान बुक करने वाले लोगों को ही मौजूदा कीमत पर बाइक दी जाएगी।

फिलहाल, Mojo को मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है। Mahindra Mojo में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है जो 27 बीएचपी की ताकत और 30Nm का टॉर्क देता है। ये बाइक सिटी ड्राइव के लिए भी काफी आरामदायक है।

Mahindra Mojo के लिए इस सेगमेंट में जगह बनाना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। क्योंकि बाज़ार में इसका मुकाबला KTM 200 Duke, Honda CBR 250R और Bajaj Pulsar AS200 से होगा।

स्पेसिफिकेशन
इंजन: 300cc, लिक्विड कूल्ड
पावर: 27 बीएचपी
टॉर्क: 30Nm@4500-6000rpm

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
Mahindra Mojo बाज़ार में लॉन्च, कीमत 1.58 लाख रुपये
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com