Mahindra Gusto
त्योहारों के सीज़न में टू-व्हीलर कंपनियां भी पीछे नहीं रहना चाहतीं। हाल ही में अपनी फ्लैगशिप बाइक Mojo को लॉन्च करने के बाद Mahindra ने अब अपने स्कूटर Gusto का स्पेशल एडिशन बाज़ार में उतारा है। Mahindra Gusto की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49,350 रुपये रखी है।
स्पेशल एडिशन Gusto सिर्फ टॉप VX ट्रिम में उपलब्ध होगी। Mahindra Gusto स्पेशल एडिशन 2 रंगों- Silver Magenta और Ice Cool Red में उपलब्ध होगी। स्पेशल एडिशन के अलावा महिंद्रा टू-व्हीलर त्योहारों के दौरान ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस भी मुहैया करा रही है।
Mahindra Gusto में 109.6cc, एयर कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की ताकत और 9Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि Gusto 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
स्पेशल एडिशन Gusto सिर्फ टॉप VX ट्रिम में उपलब्ध होगी। Mahindra Gusto स्पेशल एडिशन 2 रंगों- Silver Magenta और Ice Cool Red में उपलब्ध होगी। स्पेशल एडिशन के अलावा महिंद्रा टू-व्हीलर त्योहारों के दौरान ग्राहकों को फ्री इंश्योरेंस भी मुहैया करा रही है।
Mahindra Gusto में 109.6cc, एयर कूल्ड, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की ताकत और 9Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि Gusto 63 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahindra & Mahindra, Mahindra Gusto, Mahindra Gusto Special Edition, महिंद्रा, महिंद्रा गस्तो, महिंद्र गस्तो स्पेशल एडिशन