विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2016

कार की फैब्रिक सीट को कैसे करें साफ, जानें कुछ ज़रूरी टिप्स

कार की फैब्रिक सीट को कैसे करें साफ, जानें कुछ ज़रूरी टिप्स
प्रतीकात्मक तस्वीर
जैसा कि हम जानते हैं कि कार खरीदना उतना मुश्किल नहीं होता जितना कार को मेंटेन करना। नियमित समय पर इंजन की सर्विस के साथ साथ कार की सफाई भी जरूरी होती है। कई लोग कार अपहोल्स्ट्री की सफाई को लेकर परेशान रहते हैं।

कई गाड़ियों में फैब्रिक सीटें लगी होती हैं जिन्हें साफ करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जो आपको कार के फैब्रिक सीटों की सफाई करने के दौरान मददगार साबित हो सकते हैं।

1. क्लिनिंग प्रोडक्ट को जांच लें
सबसे पहले आप अपने क्लिनिंग प्रोडक्ट को जांच लें कि वो कार की सीट के लिए सही है या नहीं। इसके लिए आप स्पॉट टेस्ट कर सकते हैं। अपहोल्स्ट्री के एक छोटे से हिस्से पर क्लिनिंग प्रोडक्ट को लगाएं और ये देख लें कि कहीं वो क्लिनिंग प्रोडक्ट उसे नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा।

2. वैक्युम क्लीनर से साफ करें
कार के अंदरूनी हिस्से में जमी धूल को साफ करना बेहद ज़रूरी है। वैक्युम कलीनर की मदद से कार की सीट और दूसरे हिस्सों में जमी धूल को पूरी तरह साफ कर लें।

3. क्लिनिंग लिक्विड को तैयार करें
एक बाल्टी में ठंडा पानी और एक बाल्टी में गर्म पानी लें। गर्म पानी वाली बाल्टी में कोई भी डिटर्जेंट मिलाएं। अगर आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप बाज़ार में मौजूद कोई भी क्लिनिंग प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

4. सफाई शुरू करें
डिटर्जेंट मिले गर्म पानी से स्पंज की मदद से सीटों की सफाई शुरू करें। लेकिन ध्यान रखें की सीट पानी की वजह से पूरी तरह ना भीगे, क्योंकि सीटों को सूखने में काफी वक्त लग जाता है।

5. ठंडे पानी से धोएं
डिटर्जेंट वाले पानी से साफ करने के बाद ठंडे पानी से सीटों पर लगी डिटर्जेंट को साफ करें। साथ ही ठंडे पानी की मदद से गंदगी तो पूरी तरह साफ करें। इस प्रक्रिया को तब तक करते रहें जब तक सीट पूरी तरह साफ ना हो जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फैब्रिक कार सीट, कार टिप्स, फैब्रिक सीट की सफाई, टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com