Symbolic Image
Honda की नई बाइक CB Shine SP (Smart Power) 19 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। इस बाइक की पहली झलक 2015 Honda RevFest के दौरान देखने को मिली थी। 125cc की ये नई बाइक बाज़ार में Honda CB Shine को रिप्लेस करेगी।
Honda ने इस बाइक को प्रीमियम बनाने की कोशिश की है। इस बाइक में नया हेडलाइट काउल, नया टेल लैंप, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में क्रोम फिनिश के साथ एक्जहॉस्ट मफलर और रेड रियर सस्पेंशन स्प्रिंग भी लगाया गया है।
हालांकि बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 125cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 10.57 बीएचपी की ताकत और 10.3Nm का टॉर्क देता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी CB Shine में भी करती थी। इस बाइक में होंडा इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।
जैसा कि बताया जा रहा है कि Honda CB Shine SP में 'Smart Power' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और बाइक में स्टार्ट-स्टॉप बटन की भी सुविधा दी गई है। इस सिस्टम की मदद से बाइक देर तक खड़ी रहने पर अपने आप बंद हो जाएगी और क्लच छोड़ते ही स्टार्ट हो जाएगी।
फीचर्स:
- 'Smart Power' स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
- नया हेडलैंप काउल और वाइज़र
- नया टेल लैंप
- क्लियर लेंस इंडिकेटर
- नया बॉडी ग्राफिक्स
- नया एक्जहॉस्ट
स्पेसिफिकेशन:
- इंजन: सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड, HET के साथ
- डिस्प्लेसमेंट: 125cc
- पावर: 10.57 बीएचपी
- टॉर्क: 10.3Nm
लॉन्च की तारीख: 19 नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 60,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
Honda ने इस बाइक को प्रीमियम बनाने की कोशिश की है। इस बाइक में नया हेडलाइट काउल, नया टेल लैंप, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है। इसके अलावा बाइक में क्रोम फिनिश के साथ एक्जहॉस्ट मफलर और रेड रियर सस्पेंशन स्प्रिंग भी लगाया गया है।
हालांकि बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 125cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो 10.57 बीएचपी की ताकत और 10.3Nm का टॉर्क देता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी CB Shine में भी करती थी। इस बाइक में होंडा इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।
जैसा कि बताया जा रहा है कि Honda CB Shine SP में 'Smart Power' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और बाइक में स्टार्ट-स्टॉप बटन की भी सुविधा दी गई है। इस सिस्टम की मदद से बाइक देर तक खड़ी रहने पर अपने आप बंद हो जाएगी और क्लच छोड़ते ही स्टार्ट हो जाएगी।
फीचर्स:
- 'Smart Power' स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
- नया हेडलैंप काउल और वाइज़र
- नया टेल लैंप
- क्लियर लेंस इंडिकेटर
- नया बॉडी ग्राफिक्स
- नया एक्जहॉस्ट
स्पेसिफिकेशन:
- इंजन: सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड, HET के साथ
- डिस्प्लेसमेंट: 125cc
- पावर: 10.57 बीएचपी
- टॉर्क: 10.3Nm
लॉन्च की तारीख: 19 नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 60,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक (एक्स-शोरूम)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Honda, Honda Bikes, Honda CB Shine, Honda CB Shine SP, होंडा, होंडा की बाइक, होंडा बाइक, होंडा सीबी शाइन, होंडा सीबी शाइन एसपी