विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

इस दीवाली घर लाइए 5 लाख रुपये तक की ये कारें, जानिए खासियत

इस दीवाली घर लाइए 5 लाख रुपये तक की ये कारें, जानिए खासियत
दीवाली का मौका है और ऐसे में घर में नई चीजें खरीदने की परंपरा निभाई जाती है। कई ऐसे लोग भी है जो इस दीवाली नई कार अपने घर लाना चाहते हैं। कार खरीदना हमेशा से ही एक मुश्किल काम रहा है। ये तय करना की कौन कार आपके बजट के हिसाब से फिट बैठती है, चुनौती भरा होता है।

आज हम आपको बताते हैं हाल ही में लॉन्च हुई उन 5 कारों के बार में जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है। अगर इस दीवाली आप नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट सिर्फ 5 लाख रुपये का है तो हम आपको ऐसी ही 5 कारों की कीमत और खासियत के बारे में बता रहे हैं।

1. Tata Nano GenX

इस लिस्ट में पहला नाम टाटा मोटर्स की Nano GenX का है। Tata Nano ने 'दुनिया की सबसे सस्ती' कार के बाद 'सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार' तक का लंबा रास्ता तय किया है। Tata Nano GenX को ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस गाड़ी को 'स्मार्ट सिटी कार' के तौर पर पेश किया गया है।


GenX Nano के केबिन को नया रूप दिया गया है साथ ही इंजन में भी बदलाव किए गए हैं। Tata Nano GenX में 624cc का इंजन लगा है जो 37 बीएचपी की ताकत देता है। AMT गियरबॉक्स के साथ साथ Nano GenX में ब्लूटूथ, फ्रंट स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, की-लेस इंट्री और फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक इस कार का माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

कीमत: 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. Renault Kwid
 

अब बात उस कार की जिसकी लॉन्च ने कार बाज़ार में सनसनी मचा दी है। Renault Kwid को हाल ही में बाज़ार में लॉन्च किया गया है। अब तक इस कार की 50 हज़ार से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है। Renault Kwid को एक नए प्लेटफॉर्म, CMF-A पर बनाया गया है जिसे Nissan और Renault ने मिलकर तैयार किया है। Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी की ताकत और 72Nm का चॉर्क देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।


कंपनी का दावा है कि Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो इस कार को देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाती है। Kwid में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: 2.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. Maruti Suzuki Alto K10 AMT
 

इस लिस्ट में अगला नाम देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी की Alto K10 का है जिसे अब ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस कर दिया गया है। Alto K10 AMT का डिज़ाइन पुराने मॉडल की तरह ही है लेकिन कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। Alto K10 AMT में 1.0-लीटर K-series इंजन लगाया है जो 67 बीएचपी की ताकत देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Maruti Suzuki Alto K10 AMT का माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर का है।


कीमत: 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. Maruti Suzuki Celerio (डीज़ल)
 

Celerio के पेट्रोल वर्ज़न की सफलता के बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने इस कार का डीज़ल वेरिएंट भी बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। Celerio के डीजल वर्ज़न में 793 सीसी, 2-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी की ताकत और 125Nm का टॉर्क देता है। कंपनी ने इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया है।


कार में डिजिटल क्लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, ऑडियो विथ ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM), रियर वाइपर और डिफॉगर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक Celerio डीज़ल 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कीमत: 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

5. Maruti Suzuki Baleno
 

Maruti Suzuki Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस कार में लगे डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी Ertiga में भी करती है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है। मारुति सुजुकी की ये हैचबैक चार ट्रिम लेवल- Sigma, Delta, Zeta और Alpha में उपलब्ध है। Baleno में ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।


कीमत: 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Tata Nano GenX AMT, Renault KWID, Maruti Suzuki Celerio Diesel, Baleno, Maruti Suzuki Alto K10 AMT, मारुति सुजुकी, सेलेरियो डीजल, रेनो क्विड, मारुति सुजुकी अल्टो के10, मारुति सुजुकी बलीनो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com