विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

फोर्ड फीगो एस्पायर की बुकिंग शुरू, अनुमानित कीमत: 4.8 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपये

फोर्ड फीगो एस्पायर की बुकिंग शुरू, अनुमानित कीमत: 4.8 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपये
नई दिल्‍ली: फोर्ड की नई कार फीगो एस्पायर की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। ये कपंनी की सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट की पहली कार होगी। फिलहाल इस गाड़ी को फोर्ड के किसी भी डीलरशिप में जाकर 50 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

फोर्ड की इस कार में दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं. गाड़ी में 1.5-लीटर TDCi डीजल और 1.2-लीटर TiVCT पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इस गाड़ी में लगाए गए डीजल इंजन का इस्तेमाल कपंनी इकोस्पोर्ट और फिएस्टा में भी करती है जबकि पेट्रोल इंजन को नए तरीके से बनाया गया है।

फोर्ड फीगो एस्पायर में दो ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल है। हालांकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और Titanium वर्ज़न के साथ ही उपलब्ध होगा।

फोर्ड फीगो में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 एयरबैग, पेरिमीटर अलार्म, हिल लॉन्च असिस्ट, ESP, ABS और EBD (Electronic Brake Force Distribution) शामिल है।

अनुमानित कीमत: 4.8 लाख से लेकर 7.5 लाख रुपये
लॉन्च का समय: जुलाई-अगस्त 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोर्ड, फीगो एस्पायर, एडवांस बुकिंग, सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, Ford, Figo Aspire, Advance Booking, Sub Compact Segment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com