विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 10 बाइक

ये हैं इस साल लॉन्च हुई टॉप 10 बाइक
साल 2015 भारतीय बाइक बाज़ार के लिए भी अच्छा रहा। इस साल स्कूटर, कम्यूटर बाइक से लेकर कई नई परफॉरमेंस बाइक को बाज़ार में लॉन्च किया गया। आइए एक नज़र डालते हैं साल 2015 में लॉन्च हुई टॉप 10 बाइक पर।

1. Honda CB Hornet 160R
 

इस साल Honda ने भारत में 15 नए प्रोडक्ट उतारे। हाल ही 15वें प्रोडक्ट के रूप में Honda CB Hornet 160R को लॉन्च किया गया। इस बाइक में 162.7cc का इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी Unicorn 160 में करती थी। हालांकि इंजन को इस बार थोड़ा और रिफाइन बनाया गया है।

Honda CB Hornet 160R का इंजन 15.7 बीएचपी की ताकत और 14.76Nm का चॉर्क देता है। CB Hornet अपने कैटगरी की उम्दा बाइक बताई जा रही है। Honda CB Hornet 160R का मुख्य मुकाबला Suzuki Gixxer और Yamaha FZ-S V2.0 से है। बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।

2. Mahindra Mojo
 

Mahindra ने भी इस साल अपनी 300cc की बाइक Mojo को बाज़ार में लॉन्च किया। इस बाइक का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। ये बाइक शहरी राइड के अलावा लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी आरामदायक है। बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक, मोनोशॉक सस्पेंशन, डुअल हेडलैंप, 6-स्पीड गियरबॉक्स और डिजिटल मीटर कंसोल लगाया गया है। Mahindra Mojo में 300cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 26.82 बीएचपी की ताकत और 30Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये रखी गई है।

3. Bajaj Avenger Street 150
 

Bajaj Avenger ने इस साल एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी की है। नई Bajaj Avenger तीन ट्रिम में उपलब्ध है जिसमें Street 150, Street 220 और Cruise 220 शामिल है। इनमें Street 150 सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

Bajaj Avenger Street 150 की एक्स-शोरूम कीमत 75,000 रुपये रखी गई है। इस बाइक में 150cc लिक्विड कूल्ड DTS-i इंजन लगा है जो 14.3 बीएचपी की ताकत और 12.5Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

4. Honda CB Shine SP
 


Honda CB Shine SP भी इस साल लॉन्च हुई। इस बाइक में 125cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 10.57 बीएचपी की ताकत और 10.3Nm का टॉर्क देता है। इससे पहले Honda CB Shine भारतीय बाज़ार में काफी सफल रही थी जिसके बाद कंपनी ने इस बाइक की प्रसिद्धि को CB Shine SP के ज़रिए आगे बढ़ाने का फैसला लिया। Honda CB Shine SP में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 59,900 से लेकर 64,400 रुपये तक रखी गई है।

5. Yamaha YZF-R3
 

Yamaha YZF-R3 इस साल के बड़े लॉन्च में से एक था। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये रखी गई है। Yamaha YZF-R3 का इंजन 41.4 बीएचपी का ताकत और 26.9Nm का टॉर्क देता है। बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। हालांकि ये बाइक R3 की तरह उतनी आक्रामक नहीं दिखती, हालांकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए ये बाइक काफी आरामदायक हो सकती है। इस बाइक में ABS नहीं दिया गया है जो थोड़ा चौंकाने वाला है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक को ABS से लैस करेगी।

6. Hero Maestro Edge
 

इस साल कुछ नए स्कूटर्स भी लॉन्च हुए जिसमें Hero Maestro Edge भी शामिल है। इस स्कूटर को सितंबर में लॉन्च किया गया था। Hero Maestro Edge में 110.9cc का इंजन लगा है जो 8.31 बीएचपी की ताकत और 8.3Nm का टॉर्क देता है। सिटी राइड के हिसाब से Edge Maestro एक बेहद ही आरामदायक स्कूटर है। इतना ही नहीं, फीचर्स के मामले में भी Hero Maestro Edge काफी बेहतर है।

7. Honda CBR 650F
 

Honda ने भी इस साल 650cc की बाइक CBR 650F को बाज़ार में उतारा। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.2 लाख रुपये रखी गई है। बाइक में 648.7cc लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 85.3 बीएचपी की ताकत और 62.9Nm का टॉर्क देता है। Honda CBR 650F भारत में उपलब्ध पहली 4-सिलिंडर बाइक है जिसे देश में असेंबल किया जा रहा है। फिलहाल ये बाइक देश के 12 शहरों में उपलब्ध है।

8. Bajaj Pulsar RS200

Bajaj ने भी इस साल Pulsar लाइन-अप में विस्तार किया है। इस साल Pulsar RS200 को लॉन्च किया गया। इस बाइक में 199.5cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 24.16 बीएचपी की ताकत और 18.6Nm का टॉर्क देता है। Bajaj Pulsar RS200 में डु्अल प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्पोर्टी एक्जहॉस्ट और LED टेल लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 141 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

9. Ducati Monster 821
 

इटली की कंपनी Ducati ने एक बार फिर भारत में वापसी की है। कंपनी ने मशहूर मॉडल Ducati Monster 821 को भारत में लॉन्च कर बाज़ार में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है। Ducati Mosnter 821 में 821.1cc का इंजन लगा है जो 112 बीएचपी की ताकत देता है। साथ ही बाइक में ABS सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। हरियाणा में Ducati Monster 821 की एक्स-शोरूम कीमत 9,29,000 रुपये रखी गई है।

10. Ducati Scrambler
 

इसी साल Ducati Scrambler ने भी भारत में दस्तक दी। Ducati Scrambler में 803cc L-twin इंजन लगा है जो 75 बीएचपी की ताकत और 68Nm का टॉर्क देता है। बाइक का वज़न करीब 176.5 किलो का है। Ducati Scrambler की कीमत 6,62,000 रुपये रखी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Top 10 Bikes 2015, Honda, Bajaj, Ducati, Bajaj Avenger 150, Yamaha, टॉप 10 बाइक 2015, होंडा, बजाज, यामाहा, बजाज एवेंजर 150, डुकाटी की बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com