विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस होंगे 80 नए प्रोडक्ट

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस होंगे 80 नए प्रोडक्ट
Symbolic Image
भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा इवेंट माना जाने वाला दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 की तैयारियां ज़ोरों पर है। ऑटो एक्स्पो की तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए SIAM ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया गया है कि ऑटो एक्स्पो दो हिस्सों में दो अलग अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा। 4 से 7 फरवरी तक कॉम्पोनेंट शो का आयोजन प्रगति मैदान में किया जाएगा और मोटर शो का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक एक्स्पो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

SIAM द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इस बार ऑटो एक्स्पो में 58 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान 80 नए प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा। वहीं, बार Bajaj, Ducati और Royal Enfield जैसी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं। इन कंपनियों के ना आने से बाइक प्रेमियों को थोड़ी निराशा हो सकती है।

साल 2014 में इंडोर एक्जिबिशन के लिए 69,000 स्क्वायर मीटर एरिया का इस्तेमाल किया गया था जिसे इस साल बढ़ाकर 73,000 स्क्वायर मीटर किया गया है। एक्स्पो सेंटर में 6 नए हॉल भी बनाए गए हैं जिसमें आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले कॉम्पोनेंट शो में 1,500 कंपनियां हिस्सा लेंगी जिसमें 900 भारतीय कंपनियां और 600 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Auto Expo 2016, Auto Expo, SIAM, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016, ऑटो एक्स्पो 2016, कार शो, मोटर शो