2016 Audi Q7
गुरुवार को जर्मन लग्ज़री कार Audi ने भारत में 2016 Q7 को लॉन्च कर दिया। Audi Q7 के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 72 लाख रुपये से शुरू हो रही है।
ये कार दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। पहला वेरिएंट Q7 45 TDI प्रीमियम प्लस है जिसकी कीमत 72 लाख रुपये और दूसरा टेक्नोलॉजी वेरिएंट है जिसकी कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार के लॉन्च के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली भी मौजूद थे। विराट Audi India के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
2016 Q7 में 3.0-लीटर TDI, डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 245 बीएचपी की ताकत और 600Nm का टॉर्क देता है। साथ ही गाड़ी में 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। गाड़ी में 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है।
पिछले मॉडल की तुलना में नई Q7 में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें Matrix हेडलैंप, सिंगल फ्रेम ऑडी ग्रिल, LED टेल लैंप और 20-इंच एलॉय व्हील शामिल है। नई Q7 की लंबाई 5,050mm, चौड़ाई 1,970mm और व्हीलबेस 2,990mm का है। वहीं इस गाड़ी का वज़न 325 किलोग्राम का है जो पिछले मॉडल के वज़न से कम है।
ये कार दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है। पहला वेरिएंट Q7 45 TDI प्रीमियम प्लस है जिसकी कीमत 72 लाख रुपये और दूसरा टेक्नोलॉजी वेरिएंट है जिसकी कीमत 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार के लॉन्च के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली भी मौजूद थे। विराट Audi India के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
2016 Q7 में 3.0-लीटर TDI, डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 245 बीएचपी की ताकत और 600Nm का टॉर्क देता है। साथ ही गाड़ी में 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। गाड़ी में 4-व्हील ड्राइव की भी सुविधा है।
पिछले मॉडल की तुलना में नई Q7 में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें Matrix हेडलैंप, सिंगल फ्रेम ऑडी ग्रिल, LED टेल लैंप और 20-इंच एलॉय व्हील शामिल है। नई Q7 की लंबाई 5,050mm, चौड़ाई 1,970mm और व्हीलबेस 2,990mm का है। वहीं इस गाड़ी का वज़न 325 किलोग्राम का है जो पिछले मॉडल के वज़न से कम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Audi, Audi Q7 India Launch, 2016 Audi Q7, Virat Kohli, ऑडी, ऑडी क्यू-7, ऑडी क्यू-7 2016, ऑडी की नई कार, विराट कोहली