Audi Q7
भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए ये साल खासा महत्वपूर्ण है। त्योहारों के सीज़न में Maruti Suzuki, Hyundai, Honda और Toyota सहित कई कंपनियों के सेल ग्राफ में खासा उछाल देखने को मिल रहा है। इस बढ़ोतरी को बनाए रखने के लिए कार कंपनियां नए प्रोडक्ट्स पर लगातार काम कर रही हैं।
पिछली छमाही में कई नई कारों को बाज़ार में लॉन्च किया गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अगले कुछ दिनों में हमें कई नए प्रोडक्ट्स दिखने वाले हैं। हम आपको उन 10 नई कारों के बारे में बताते हैं जिसका भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
1. Audi Q7
इस साल के अंत तक Audi की ये नई एसयूवी बाज़ार में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने इस कार की चेसिस में बदलाव करते हुए गाड़ी के वज़न को करीब 325 किलोग्राम कम कर दिया है। Audi Q7 पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और Quattro सिस्टम लगा होगा।
डिज़ाइन के मामले में Audi Q7 अपने पिछले मॉडल से थोड़ी अलग होगी। गाड़ी में नया फ्रंट ग्रिल, एग्जॉहस्ट की बनावट आयताकार होगी और केबिन को एक नया थीम दिया जाएगा।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 65 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक
2. Volkswagen Beetle
बताया जा रहा है कि नई Bettle का डिजाइन पुरानी मॉडल से थोड़ा अलग हो सकता है। ग्लोबल बाज़ार में जो Volkswagen Beetle उपलब्ध है उसमें 1.2-लीटर TSI पेट्रोल, 1.4-लीटर TSI पेट्रोल, 2.0-लीटर TSI पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑफर किया जाता है। Volkswagen Beetle का भारतीय बाज़ार में मुकाबला MINI Cooper, Mercedes A-Class, BMW 1-Series और Fiat 500 Abarth से होगा।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक
3. Mahindra S101 Mini SUV
भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इन दिनों कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। जिसमें तीन कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक MPV शामिल है। हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं फिलहाल उसे कोडनेम SUV-S101 के नाम से पुकारा जा रहा है। S101 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। S101 सब-4 मीटर गाड़ी होगी जिसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के मध्य तक
अनुमानित कीमत: 4.5 लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक
4. Skoda Superb
नई Skoda Superb को Volkswagen की MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कार को पहले की तुलना में 75 किलोग्राम हल्का बनाता है। Skoda Superb पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही कार तीन अलग अलग गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी जो इंजन के मुताबिक लगा होगा।
लॉन्च का समय: 2016 के मध्य तक
अनुमानित कीमत: 24 लाख से लेकर 29 लाख रुपये तक
5. Tata Kite
Tata मोटर्स ने जल्द लॉन्च होने वाली हैचबैक Kite का स्केच जारी कर दिया है। इस कार को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि Kite और इसके साथ लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट-सेडान Indica और Indigo CS को रिप्लेस करेगी।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
लॉन्च का समय: दिसंबर 2015 या जनवरी 2016 तक
अनुमानित कीमत:
Kite हैचबैक: 2.5 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
Kite सेडान: 3 लाख रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक
6. Land Rover Range Rover Evoque
टाटा मोटर्स की कंपनी Land Rover ने भी Range Rover Evoque के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस गाड़ी को 19 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। Land Rover Range Rover Evoque में नया फ्रंट बंपर, LED हेडलैंप, नया एलॉय डिजाइन, पहले से बेहतर सीट और 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मल्टीमीडिया सिस्टम लगाया गया है।
गाड़ी को ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल (ATPC) सिस्टम से लैस किया गया है। Range Rover Evoque में नया TD4 इंजन लगाया गया है जो पहले की तुलना में 20 से 30 किलो तक हल्का है। साथ ही गाड़ी में Si4 पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। गाड़ी में लेन ड्राइविंग असिस्टेंट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं।
लॉन्च का समय: 19 नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 50 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक
7. Ford Endeavour
नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
लॉन्च का समय: नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 22 लाख से लेकर 28 लाख रुपये तक
8. Toyota Innova
नई Toyota Innova दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी। जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm का टॉरक देगा। डीज़ल इंजन के ऑटोमेटिक वेरिएंट का टॉर्क 360Nm होगा। गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।
लॉन्च का समय: फरवरी, 2016
अनुमानित कीमत: 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक
9. Maruti Suzuki Alto 800 Diesel
मारुति सुज़ुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार Alto 800 अब बहुत ही जल्द डीज़ल वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। खबर है कि Alto 800 के डीज़ल वेरिएंट को दिसंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस नए मॉडल में 793cc का डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जिसे सुज़ुकी ने तैयार किया है। कंपनी ने इसी इंजन को Celerio डीज़ल में भी लगाया है। Celerio के डीज़ल वेरिएंट में लगा इंजन 47 बीएचपी की ताकत और 125Nm का टॉर्क देता है। वहीं Celerio डीज़ल का ARAI माइलेज 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: करीब 4 लाख रुपये
10. Honda BR-V
भारत में जो BR-V लॉन्च होगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा।
लॉन्च का समय: 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक
पिछली छमाही में कई नई कारों को बाज़ार में लॉन्च किया गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अगले कुछ दिनों में हमें कई नए प्रोडक्ट्स दिखने वाले हैं। हम आपको उन 10 नई कारों के बारे में बताते हैं जिसका भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
1. Audi Q7
इस साल के अंत तक Audi की ये नई एसयूवी बाज़ार में दस्तक देने वाली है। कंपनी ने इस कार की चेसिस में बदलाव करते हुए गाड़ी के वज़न को करीब 325 किलोग्राम कम कर दिया है। Audi Q7 पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही गाड़ी में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और Quattro सिस्टम लगा होगा।
डिज़ाइन के मामले में Audi Q7 अपने पिछले मॉडल से थोड़ी अलग होगी। गाड़ी में नया फ्रंट ग्रिल, एग्जॉहस्ट की बनावट आयताकार होगी और केबिन को एक नया थीम दिया जाएगा।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 65 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक
2. Volkswagen Beetle
बताया जा रहा है कि नई Bettle का डिजाइन पुरानी मॉडल से थोड़ा अलग हो सकता है। ग्लोबल बाज़ार में जो Volkswagen Beetle उपलब्ध है उसमें 1.2-लीटर TSI पेट्रोल, 1.4-लीटर TSI पेट्रोल, 2.0-लीटर TSI पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन ऑफर किया जाता है। Volkswagen Beetle का भारतीय बाज़ार में मुकाबला MINI Cooper, Mercedes A-Class, BMW 1-Series और Fiat 500 Abarth से होगा।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक
3. Mahindra S101 Mini SUV
भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इन दिनों कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। जिसमें तीन कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक MPV शामिल है। हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं फिलहाल उसे कोडनेम SUV-S101 के नाम से पुकारा जा रहा है। S101 को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। S101 सब-4 मीटर गाड़ी होगी जिसमें 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के मध्य तक
अनुमानित कीमत: 4.5 लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक
4. Skoda Superb
नई Skoda Superb को Volkswagen की MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो कार को पहले की तुलना में 75 किलोग्राम हल्का बनाता है। Skoda Superb पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। साथ ही कार तीन अलग अलग गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी जो इंजन के मुताबिक लगा होगा।
लॉन्च का समय: 2016 के मध्य तक
अनुमानित कीमत: 24 लाख से लेकर 29 लाख रुपये तक
5. Tata Kite
Tata मोटर्स ने जल्द लॉन्च होने वाली हैचबैक Kite का स्केच जारी कर दिया है। इस कार को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि Kite और इसके साथ लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट-सेडान Indica और Indigo CS को रिप्लेस करेगी।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
लॉन्च का समय: दिसंबर 2015 या जनवरी 2016 तक
अनुमानित कीमत:
Kite हैचबैक: 2.5 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
Kite सेडान: 3 लाख रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक
6. Land Rover Range Rover Evoque
टाटा मोटर्स की कंपनी Land Rover ने भी Range Rover Evoque के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस गाड़ी को 19 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। Land Rover Range Rover Evoque में नया फ्रंट बंपर, LED हेडलैंप, नया एलॉय डिजाइन, पहले से बेहतर सीट और 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मल्टीमीडिया सिस्टम लगाया गया है।
गाड़ी को ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल (ATPC) सिस्टम से लैस किया गया है। Range Rover Evoque में नया TD4 इंजन लगाया गया है जो पहले की तुलना में 20 से 30 किलो तक हल्का है। साथ ही गाड़ी में Si4 पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। गाड़ी में लेन ड्राइविंग असिस्टेंट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसै फीचर्स भी दिए गए हैं।
लॉन्च का समय: 19 नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 50 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक
7. Ford Endeavour
इस गाड़ी की पहली झलक इसी साल देखने को मिली थी। इस नए मॉडल का केबिन फोर्ड के F-150 पिकअप ट्रक की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। F-150 की तरह ही इसमें फोर्ड का SYNC2 मल्टीमीडिया सेटअप और 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
नए Endeavour दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल और 3.2-लीटर, 5 सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। जहां 2.2-लीटर डीज़ल इंजन 158 बीएचपी की ताकत और 385Nm का टॉर्क देगा वहीं 3.2-लीटर डीज़ल इंजन 197 बीएचपी और 470Nm का टॉर्क देगा।
लॉन्च का समय: नवंबर, 2015
अनुमानित कीमत: 22 लाख से लेकर 28 लाख रुपये तक
8. Toyota Innova
Toyota की नई Innova को हम 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान देख पाएंगे। इस कार को ऑटो एक्सपो के दौरान ही लॉन्च किया जाएगा। नई Innova को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का और रेस्पॉन्सिव बनाती है। गाड़ी के अगले हिस्से में नया ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेड-लैंप, LED डेटाइम रनिंग हेडलाइट और नया फॉग लैंप भी लगाया गया है।
नई Toyota Innova दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी। जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm का टॉरक देगा। डीज़ल इंजन के ऑटोमेटिक वेरिएंट का टॉर्क 360Nm होगा। गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।
लॉन्च का समय: फरवरी, 2016
अनुमानित कीमत: 10 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक
9. Maruti Suzuki Alto 800 Diesel
मारुति सुज़ुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार Alto 800 अब बहुत ही जल्द डीज़ल वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। खबर है कि Alto 800 के डीज़ल वेरिएंट को दिसंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
इस नए मॉडल में 793cc का डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जिसे सुज़ुकी ने तैयार किया है। कंपनी ने इसी इंजन को Celerio डीज़ल में भी लगाया है। Celerio के डीज़ल वेरिएंट में लगा इंजन 47 बीएचपी की ताकत और 125Nm का टॉर्क देता है। वहीं Celerio डीज़ल का ARAI माइलेज 27.62 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
लॉन्च का समय: दिसंबर, 2015
अनुमानित कीमत: करीब 4 लाख रुपये
10. Honda BR-V
Honda की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को Brio के बड़े प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और देखने में ये गाड़ी काफी हद तक Honda Mobilio से मेल खाती है। हालांकि ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील इस गाड़ी को SUV का लुक दे रहे हैं।
भारत में जो BR-V लॉन्च होगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा।
लॉन्च का समय: 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक