विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. अभी तक की मतगणना के अनुसार त्रिपुरा में बीजेपी एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है और दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आने जा रही है. यहां पर बीजेपी और लेफ्ट में सुबह कड़ी टक्कर थी जो दोपहर बाद तक एकतरफा नजर आने लगी. वहीं नागालैंड में एनपीएफ सबसे आगे था लेकिन दोपहर बाद तक यहां पर भी बीजेपी गठबंधन के साथ एनडीपीपी आगे निकल गई है. उधर मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. यहां पर भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है और विधानसभा के त्रिशंकु होने के आसार हैं.

बता दें कि तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था. एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.
 

मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 मतगणना के लाइव अपडेट्स

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने धानपुर सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा भौमिक को 5,441 मतों से पराजित किया. माणिक सरकार को 22,176 वोट मिले.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'दूरदर्शी प्रयासों' और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 'सांगठनिक क्षमता' की सराहना की.
त्रिपुरा में सभी 59 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. बीजेपी यहां 35 सीटें जीतने में सफल रहीं, वहीं उसकी गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती हैं. सरकार बनाने के लिए 31 सीटें चाहिएं. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर मतदान हुआ था.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जी तोड़ मेहनत का परिणाम है.

त्रिपुरा में भाजपा 35 सीटें जीत चुकी हैं, वहीं, उसकी गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती हैं. सरकार बनाने के लिए 31 सीट चाहिएं. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर मतदान हुआ था. एक सीट पर माकपा उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
नागालैंड में रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 24 सीटें जीती हैं और तीन पर आगे है. वहीं, एनडीपीपी 14 सीटें जीत चुकी हैं और दो पर आगे है. वहीं, उसकी सहयोगी भाजपा 9 सीटें जीत चुकी है और दो सीटों पर आगे है. इस तरह से एनपीएफ तथा एनडीपी-भाजपा गठबंधन को 27-27 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो बहुमत के आंकड़े से तीन कम है.
मेघालय में सभी 59 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. यहां कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भारतीय जनता पार्टी को यहां सिर्फ 2 सीटें मिली हैं. वहीं, एनपीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और उसे 19 सीटें मिली हैं. 
भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी बोले, हमारे कार्यकर्ता की रक्त का एक बूंद भी कभी बेकार नहीं जाता है.  
बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अजान के वक्त अपना भाषण रोक दिया है. 
बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर स्वागत हुआ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व को दिया. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा सरकार के 'विकास और विश्वास के माहौल' पर जनता की मुहर है.
त्रिपुरा में भाजपा के वाम मोर्चो के 25 साल के शासन का अंत करने के करीब पहुंचने के बीच प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बिप्लव देब ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, लेकिन इस बारे में फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड को लेना है.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि लोग नकारात्मक और उनसे कटी हुई राजनीति को खारिज कर एनडीए के विकासोन्मुखी एजेंडा में विश्वास दिखा रहे हैं.
नागालैंड के मुख्यमंत्री एवं नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार टीआर जेलियांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीपीपी के इहेरी नदांग को 5,432 वोटों से हराकर पेरेन विधानसभा सीट बरकरार रखी.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मेघालय में खरीद-फरोख्त में पार्टी के शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता,जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस बहुमत हासिल करने में विफल रही है.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 32, एनपीएफ+ - 26, कांग्रेस -0, अन्य - 2, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 22, एनपीपी- 19, बीजेपी - 2 , अन्य- 16, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: बीजेपी - 43, लेफ्ट- 16, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
यह PM नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है : त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय चुनाव परिणामों पर BJP प्रमुख अमित शाह
अशोक गहलोत ने कहा कि मेघालय में बीजेपी की तोड़फोड़ की नीति रोकने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने दो नेता केंद्र से भेजे हैं ताकि हम अपनी सरकार बनाएं.
कांग्रेस की गुजरात में हार के बावजूद कोई मानने को तैयार नहीं था कि बीजेपी जीती है, यह बीजेपी की खराब स्थिति के बारे में बताता है. गहलोत ने बीजेपी पर किया यह हमला.
गहलोत ने कहा कि त्रिपुरा में एंटी इनकंबेंसी का फायदा कांग्रेस की जगह बीजेपी ने उठाया. 
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह मैं 40 साल से देख रहा हूं जिसकी केंद्र में सरकार होती है, उसके पक्ष में रुझान आते हैं. बीजेपी ने धनबल, अलायंस, तोड़-फोड़ कर चुनाव जीतती है. मेघालय में हम सरकार बनाएगी.
पीएम नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार का नाम तय होगा.
त्रिपुरा में लेफ्ट को उखाड़ बीजेपी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. नागालैंड में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. मेघालय में भले ही कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन बहुमत से दूर है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का इस जीत के बाद बीजेपी के दफ्तर में हुआ जोरदार स्वागत. 
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 30, एनपीएफ+ - 25, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 21, एनपीपी- 16, बीजेपी - 4 , अन्य- 18, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 18, बीजेपी - 41, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वास है. लोगों से पीएम का सीधा संवाद है. अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी कहां से कहां पहुंची है. लोगों को सुशासन चाहिए. आज गरीब भी बीजेपी के साथ है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तर पूर्व में बीजेपी को मिलती बड़ी सफलता पर बोलते हुए कहा कि 2014 में जब हम आए तब हमारे पास 6 राज्य थे, आज 20 से ज्यादा राज्य हो रहे हैं. इसका मतलब यह है कि आज देश के 2/3 राज्य बीजेपी के साथ हैं. कर्नाटक भी हम जीतेंगे. 
कई लोगों ने कहा कि हमने बदलाव के लिए वोट दिया है. हम जब से पैदा हुए राज्य में मानिक सरकार की सरकार है. 
महिलाओं के खिलाफ  अपराध में त्रिपुरा में स्थिति काफी खराब है. बीजेपी सरकार में उम्मीद है कि महिलाओं को संरक्षण मिलेगा. महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा.
त्रिपुरा के लोगों का कहना है कि 25 सालों से हमारे यहां पर विकास नहीं हुआ है. बीजेपी लोगों को विकास की बात समझाने में कामयाब रही.
त्रिपुरा के युवाओं ने कहा कि ट्राइबल एरिया में जेएमपी को उखाड़ के आईपीएफटी में लोग गए. वहां पर अभी भी पानी नहीं है, लोग गंदा पानी पीते हैं, बिजली नहीं है. वाम का वादा बेकार रहा है.
त्रिपुरा के युवाओं ने कहा कि मानिक सरकार ने कुछ नहीं किया. मोदी जी की वजह से आज यहां पर मीडिया भी आया है. मानिक कहते रहे हैं कि गरीब की सरकार है और उन्होंने राज्य को गरीब ही बनाकर रखा है. ट्राइबल एरिया में भी लेफ्ट को करारी हार मिली है. 
दिल्ली में बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. महिला कार्यकर्ताओं ने जीत का बिगुल बजाना शुरू कर दिया है.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 31, एनपीएफ+ - 24, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 21, एनपीपी- 16, बीजेपी - 6 , अन्य- 16, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 18, बीजेपी - 41, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
पीएमओ और उत्तर पूर्व मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत हमारे प्रयासों की स्वीकृति है. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र का मंत्री वहां रुकता तक नहीं था. रात को रुकते तक नहीं थे. 
जितेंद्र सिंह ने कहा कि त्रिपुरा में युवाओं को समझ आया है कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास हो रहा है.
जितेंद्र सिंह ने राज्य में केंद्र ने काफी काम किया और लोगों को दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस भ्रम में रखा गया था वह टूट गया. 
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह जीत हमारी मेहनत को दर्शाता है. लोगों के बीच में कार्यकर्ता जुड़े. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काफी मेहनत की. 
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में सभी सीटों के रुझान सामने हैं, और साफ है कि त्रिपुरा और नागालैंड में 'भगवा' परचम लहराने जा रहा है, जबकि मेघालय में कांग्रेस का जनाधार घट ज़रूर गया है, लेकिन वह अब भी सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी.

त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत तय हो गया है, क्योंकि BJP गठबंधन को राज्य में दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. त्रिपुरा में BJP गठबंधन के प्रत्याशी इस वक्त 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 19 सीटों पर सिमटकर रह गई है.

उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 33 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं तथा अन्य प्रत्याशी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 22 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 60/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 33, एनपीएफ+ - 22, कांग्रेस -0, अन्य - 5, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 23, एनपीपी- 14, बीजेपी - 6 , अन्य- 16, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 19, बीजेपी - 40, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में सभी सीटों के रुझान सामने हैं, और साफ है कि त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत होने जा रहा है, क्योंकि BJP गठबंधन को राज्य में दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. त्रिपुरा में BJP गठबंधन के प्रत्याशी इस वक्त 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 19 सीटों पर सिमटकर रह गई है.

उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 17 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार सात सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में सभी सीटों के रुझान सामने हैं, और साफ है कि त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत होने जा रहा है. BJP गठबंधन राज्य में दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत हासिल करता नज़र आ रहा है. त्रिपुरा में BJP गठबंधन के प्रत्याशी 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 16 सीटों पर ही सिमट गई है. उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 25 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 12 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार आठ सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 32, एनपीएफ+ - 24, कांग्रेस -0, अन्य - 4, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 29, एनपीपी- 11, बीजेपी - 8 , अन्य- 11, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 16, बीजेपी - 43, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
रियो ने कहा कि खरीदफरोख्त की संभावना है. लेकिन जनता सबक सिखा देती है. गैर-विपक्ष विधानसभा के मुद्दे पर उन्होंने कहाकि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी है. सीएम के मुद्दे पर भी उन्होंने यही कहा. 
रियो ने कहा कि सरकार ने पैसे का इस्तेमाल किया है. हम अभी भी बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने चुनावों में पैसों की बात कहा कि बीजेपी ने यहा पर ज्यादा फोकस नहीं किया. वे त्रिपुरा मेघालय पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.
रियो ने कहा कि सरकार ने पैसे का इस्तेमाल किया है. हम अभी भी बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने चुनावों में पैसों की बात कहा कि बीजेपी ने यहा पर ज्यादा फोकस नहीं किया. वे त्रिपुरा मेघालय पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे.
एनडीपीपी के अध्यक्ष और सीएम उम्मीदवार रियो ने कहा कि एनपीएफ और जेडीयू के गठजोड़ के साथ नजदीक की लड़ाई दिखाई दे रही है. 
त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत तय हो गया है, और BJP गठबंधन दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्तासीन होता नज़र आ रहा है. अब तक सभी 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें BJP गठबंधन के प्रत्याशी 41 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 18 सीटों पर ही सिमट गई है. उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है, और उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 13 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार आठ सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
राम माधव ने कहा कि मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. हम वहां भी कांग्रेस मुक्त सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.
राम माधव ने कहा कि नागालैंड में एनडीपीपी बीजेपी का गठबंधन अच्छा काम कर रहा है. हम राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में रहेंगे. नागालैंड की गिनती कुछ धीमी है. देरी हो सकती है. रूझान से लग रहा है कि हम सरकार बनाएंगे.


माधव ने कहा,  पार्टी अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव  और हेमंत देव सरमा ने काफी मेहनत की है.
राम माधव ने कहा कि माता त्रिपुर सुंदरी और त्रिपुरा की जनता को जो आशीर्वाद मिला है, उसके हम आभारी है. इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की काफी मेहनत है. पीएम ने चार रैलियां यहां पर कीं. शाह जी ने यहां पर काफी समय बिताया. उनके अलावा हमारे कार्यकर्ताओं ने यहां जो प्रयास किया वह अभिनंदनीय है. यहां पर हिंसा का काफी माहौल रहा है.
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमें त्रिपुरा में जो चुनाव में नतीजों का परिणाम मिला है, हम उससे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक जो रुझान है वह इस राज्य में बीजेपी को सरकार बनाने की दिशा में ले जाने वाला रुझान है. अंतिम नतीजों की प्रतीक्षा है. हम 40 से अधिक सीट लेकर परिवर्तनकारी और स्थायी सरकार बनाने में कामयाब होंगे. 

लेफ्ट नेता वृंदा करात ने कहा कि हम जीतेंगे. अभी और राउंड की काउंटिंग होने दीजिए.  
त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत लगभग तय हो गया है, और BJP गठबंधन दो-तिहाई बहुमत पाता नज़र आ रहा है. अब तक सभी 59 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें BJP गठबंधन के प्रत्याशी 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 20 सीटों पर ही सिमटती दिखाई दे रही है. उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 31 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे चल रही है, और उसके प्रत्याशी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 14 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार सात सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा की धनपुर सीट से सीएम मानिक सरकार 1682 वोटों से आगे.  
त्रिपुरा में जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता... 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीजेपी त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद देना चाहूंगा.  हमारी नागालैंड और त्रिपुरा में भी परफॉर्मेंस शानदार है. आज का दिन भारतीय राजनीति में काफी महत्वपूर्ण है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आने के बाद बीजेपी ने अपना एक भी गढ़ नहीं बचाया. गुजरात को छोड़ कर. वे केवल नए राज्यों में जीती है.
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान मिल रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. BJP गठबंधन के प्रत्याशी 39 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 20 सीटों पर ही सिमटती दिखाई दे रही है. नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 29 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 30, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 1, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59 : कांग्रेस- 23, एनपीपी- 15, बीजेपी - 6 , अन्य- 15, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 21, बीजेपी - 38, कांग्रेस - 0, अन्य-0 सीट पर आगे
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन स्पष्ट रूप से बढ़त बनाए हुए नज़र आ रहा है, और उसके प्रत्याशी 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 24 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 30 सीटों पर बढ़त बनाकर आगे दिखने लगा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी भी कांटे की टक्कर में 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 59 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
10:55 बजे : त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को बढ़त दिखाई दे रही है, और उसके प्रत्याशी 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 25 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा से सभी 59 रुझान हासिल हो रहे हैं, जिनमें अब BJP गठबंधन को बढ़त दिखाई दे रही है, और उसके प्रत्याशी 34 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवार 25 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. मेघालय में मिले 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 25, एनपीएफ+ - 31, कांग्रेस -1, अन्य - 2, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 56/59 : कांग्रेस- 22, एनपीपी- 15, बीजेपी - 6 , अन्य- 13, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 31, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
इस्लाम ने नागालैंड में एनपीएफ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि पार्टी लीडरशिप इस मामले में फैसला लेगी. अभी परिणाम आने बाकी हैं.
त्रिपुरा पर चुनाव परिणामों बोलते हुए इस्लाम ने किया हमने एलायंस किया, इसका फायदा मिलेगा. 
बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने एनडीटीवी से कहा कि उत्तर पूर्व के पहले के चुनावों में बीजेपी को डिस्कार्ड किया गया था. लेकिन तब भी हमारी सरकार बनी, आज भी ऐसा ही होगा.
10:30 बजे : त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
नागालैंड में होटलों में जगह नहीं है. कई पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को होटलों में रखा. किसी खरीद-फरोख्त से बचने के लिए ऐसा किया गया है. वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन सभी 59 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 56 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस नेता आदिल सिंह ने कहा कि जब तक अंतिम निर्णय आएंगे कांग्रेस सरकार बनाने के करीब होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने देश की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया.
रिजीजू ने कहा कि मेघालय में गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने में हम कामयाब होंगे. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में चुनाव परिणामों राजनीति की नई दिशा तय करेगी. उन्होंने कहा कि यहां पर विकास देखने को मिलेगा.
किरेन रिजीजू ने कहा कि ये परिणाम राजनीतिक बदलाव है. वामपंथी दलों को यह झटका बड़ी बात है. वे दो दशकों से सत्ता में थे. बीजेपी की जीत बड़ी बात है. नागालैंड में अलगाववादियों से बातचीत चल रहा है. इसका असर देखेगा. हम सत्ता में आएंगे.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 25, एनपीएफ+ - 31, कांग्रेस -1, अन्य - 2, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/59 : कांग्रेस- 25, एनपीपी- 12, बीजेपी - 4 , अन्य- 14, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 30, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
एनपीएफ नेता शुरहोजोली ने एनडीटीवी से कहा कि राज्य से लोग सांसद बने लेकिन मंत्री नहीं बने. ये हम यहां पर सवाल पूछते हैं.
राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में हम सरकार बनाएंगे.
बीजेपी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले बार हमारी जमानत जब्त हुई थी. इस बार हमारा बेहतर प्रदर्शन साफ दिखाई दे रहा है.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 26, एनपीएफ+ - 29, कांग्रेस -0, अन्य - 2, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 51/59 : कांग्रेस- 21, एनपीपी- 11, बीजेपी - 6 , अन्य- 14, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 59/59: लेफ्ट- 31, बीजेपी - 27, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
9:46 बजे : त्रिपुरा से हासिल सभी 59 रुझानों में वामदल 30 और BJP गठबंधन 28 पर आगे; नागालैंड में BJP-NDPP का गठबंधन 57 में से 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि NPF गठबंधन 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 43 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 12 सीटों पर आगे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 55/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 22, एनपीएफ+ - 33, कांग्रेस -0, अन्य - 1, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 43/59 : कांग्रेस- 18, एनपीपी- 11, बीजेपी - 3 , अन्य- 11, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 58/59: लेफ्ट- 31, बीजेपी - 26, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
9:30 बजे : त्रिपुरा से हासिल 56 रुझानों में वामदल 28, बीजेपी गठबंधन 26 पर आगे; नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन 34 में से 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मेघालय में 39 रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है, जिसके प्रत्याशी 15 सीटों में आगे चल रहे हैं.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 22/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 13, एनपीएफ+ - 9, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 39/59 : कांग्रेस- 14, एनपीपी- 10, बीजेपी - 3 , अन्य- 12, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 54/59: लेफ्ट- 28, बीजेपी - 24, कांग्रेस - 1, अन्य-1 सीट पर आगे
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 27/59 : कांग्रेस- 8, एनपीपी- 7, बीजेपी - 3 , अन्य- 9, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 47/59: लेफ्ट- 24, बीजेपी - 22, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 9/60 : एनडीपीपी(बीजेपी)+ - 9, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 24/59 : कांग्रेस- 7, एनपीपी- 6, बीजेपी - 3 , अन्य- 8, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 39/59: लेफ्ट- 20, बीजेपी - 18, कांग्रेस - 0, अन्य-1 सीट पर आगे
बता दें कि अभी ईवीएम से काउंटिंग आरंभ नहीं हुई है. यह सब पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के नतीजे हैं. कुछ ही देर में ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी.
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 6/60 : एनडीपीपी+- 5, एनपीएफ+ - 1, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 12/59 : कांग्रेस- 4, एनपीपी- 1, बीजेपी - 1 , अन्य- 6, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 28/59: लेफ्ट- 15, बीजेपी - 11, कांग्रेस - 2, अन्य-0 सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 19/59: लेफ्ट- 11, बीजेपी - 7, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/60 : एनडीपीपी+- 1, एनपीएफ+ - 0, कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 3/59 : कांग्रेस- 2, एनपीपी- 1, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 14/59: लेफ्ट- 7, बीजेपी - 6, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/60: एनडीपीपी+ - 1, एनपीएफ+ - , कांग्रेस -0, अन्य - 0, सीट पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 1/59: कांग्रेस- 1, एनपीपी- 0, बीजेपी - 0 , अन्य- 0, सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 11/59: बीजेपी - 5 , लेफ्ट- 5, कांग्रेस - 1, अन्य-0 सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 4/59: लेफ्ट- 2, बीजेपी - 4 , कांग्रेस -0, अन्य-0 सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान 6/59: लेफ्ट- 4, बीजेपी - 2 , कांग्रेस -0 सीट पर आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान : तीन में से दो सीट पर लेफ्ट, एक पर बीजेपी आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: पहला रुझान मिला, कांग्रेस को मिली बढ़त.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 रुझान : दूसरी सीट पर रुझान मिला, बीजेपी आगे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में पहली सीट पर रुझान मिला, लेफ्ट आगे.
नागालैंड से पहला रुझान, एडीपीपी+ को मिली बढ़त.
बीजेपी नेता देव ने कहा कि बीजेपी ने पंचायत चुनाव भी जीता है. 2014 के बाद से राज्य में पार्टी मजबूत हुई है. 
त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव ने कहा कि लोगों को कम्युनिस्ट से मुक्ति चाहिए.
इन चुनावों के परिणामों का असर पश्चिम बंगाल के चुनावों पर भी पड़ेगा.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का काम शुरू हो गया है.
शिलॉन्ग के एसपी ने कहा कि मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना का काम आराम से होगा. 
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है. तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था.
त्रिपुरा में दो एक्ज़िट पोलों के नतीजों में वाममोर्चा की जगह अब BJP की सरकार के सत्तासीन होने का अनुमान लगाया गया है. एक्ज़िट पोल के अनुसार मेघालय और नगालैंड में भी BJP की स्थिति मजबूत होगी.

नागालैण्ड और मेघालय की 59-59 विधानसभाओं में 27 फरवरी को हुई थी वोटिंग 
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 89.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था 

त्रिपुरा में 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com