बता दें कि तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था. एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी. दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 मतगणना के लाइव अपडेट्स
त्रिपुरा में 25 साल के वाम शासन का अंत तय हो गया है, क्योंकि BJP गठबंधन को राज्य में दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. त्रिपुरा में BJP गठबंधन के प्रत्याशी इस वक्त 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि वामदलों के उम्मीदवारों की बढ़त सिर्फ 19 सीटों पर सिमटकर रह गई है.
उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 33 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं तथा अन्य प्रत्याशी पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 22 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 15 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार छह सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 16 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
उधर, नागालैंड में भी BJP-NDPP का गठबंधन सभी 60 में से 32 सीटों पर बढ़त बनाकर बहुमत पाता दिख रहा है, जबकि NPF गठबंधन के प्रत्याशी 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
मेघालय में भी सभी 59 सीटों के रुझान मिल गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. राज्य की 24 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि NPP प्रत्याशी 17 सीटों पर, BJP के उम्मीदवार सात सीटों पर और अन्य प्रत्याशी 14 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
We are very confident, let more rounds of counting complete, our leads are going to get much bigger: Brinda Karat,CPI on #TripuraElection2018 pic.twitter.com/kacKtClpnx
- ANI (@ANI) March 3, 2018
CM Manik Sarkar leading from Dhanpur constituency by 1682 votes #TripuraElection2018 (file pic) pic.twitter.com/4X6WlB60di
- ANI (@ANI) March 3, 2018
#BJP workers celebrate in Agartala as trends show the party leading in #TripuraElection2018 pic.twitter.com/l0km1COCNF
- ANI (@ANI) March 3, 2018
BJP is all set for a historic win in #Tripura, I would like to congratulate PM Modi, Amit Shah ji and our party workers. Even our performance in #Nagaland and #Meghalaya is historic. Important day in Indian politics: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/ixEajcVZ61
- ANI (@ANI) March 3, 2018