विज्ञापन
This Article is From May 17, 2018

राम जेठमलानी का कर्नाटक के गवर्नर पर हमला, कहा- खुलेआम भ्रष्टाचार का न्योता दिया 

वरिष्ठ एडवोकेट राम जेठमलानी ने कहा कि कर्नाटक मेंं गवर्नर का कदम भ्रष्टाचार को खुलेआम निमंत्रण है.

राम जेठमलानी का कर्नाटक के गवर्नर पर हमला, कहा- खुलेआम भ्रष्टाचार का न्योता दिया 
वरिष्ठ एडवोकेट राम जेठमलानी ने कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला पर हमला बोला है.
नई दिल्ली: कर्नाटक में सरकार गठन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले वरिष्ठ एडवोकेट राम जेठमलानी ने कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पता नहीं गवर्नर को ऐसा क्या कहा, जिससे उन्होंने यह बेवकूफाना कदम उठाया. उनका यह कदम भ्रष्टाचार को खुलेआम निमंत्रण है. राम जेठमलानी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि गवर्नर खुद पार्टी हैं या नहीं, लेकिन यदि वो दूसरों को भ्रष्टाचार करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं तो वे खुद भ्रष्ट हैं. आपको बता दें कि आज ही राम जेठमलानी गवर्नर वजुभाई वाला द्वारा पहले येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : 'मैजिक नंबर' पर बात नहीं करूंगा, सदन में साबित करूंगा बहुमत : बीएस येदियुरप्‍पा

जेठमलानी ने कहा कि गवर्नर का भाजपा को पहले सरकार बनाने का न्योता देने का फैसला असंवैधानिक है और ताकत का गलत इस्तेमाल है. उन्होंने ये भी साफ किया कि ये उनकी व्यक्तिगत याचिका है, और वो किसी पार्टी या व्यक्ति का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं. चीफ जस्टिस की बेंच वाली अदालत ने उन्हें शुक्रवार को मामला लिस्ट कराने को कहा है. गौरतलब है कि भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. यह तीसरी बार है जब येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. उन्हें फ्लोर टेस्ट के लिए 15 दिन समय मिला है. इससे पहले कांग्रेस बुधवार की रात सुप्रीम कोर्ट गई थी और येदियुरप्पा का शपथ टालने की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने कांग्रेस की मांग मानने से इनकार कर दिया था. 


यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में रात भर चली सुनवाई, कोर्ट ने कहा- येदियुरप्‍पा के शपथ ग्रहण पर नहीं लगा सकते रोक

VIDEO: बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com