विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

'नामदार-कामदार', 'चौकीदार चोर है', जैसी बातें अब याद हो चुकी हैं राजस्थान के लोगों को

चुनावी गतिविधियों में रुचि रखने वाले मनीष कुमार ने कहा कि इतना लंबा समय हो गया और नेता अपनी रैली में एक ही बात दोहराते हैं तो जनता को याद रहना स्वाभाविक है.

'नामदार-कामदार',  'चौकीदार चोर है', जैसी बातें अब याद हो चुकी हैं राजस्थान के लोगों को
राजस्थान चुनाव : 7 दिसंबर को है मतदान
नई दिल्ली: राजस्थान में लगभग दो महीने से चुनाव प्रचार चल रहा है और लोगों को नेताओं के चुनावी भाषणों की कुछ बातें इस तरह याद हो गयी हैं कि सभाओं में मौजूद जनता पहले ही भांप लेती है कि नेताजी आगे क्या बोलने वाले हैं.  चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा छह अक्टूबर को की थी. इसमें से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मिजोरम में तो मतदान हो चुका है जबकि राजस्थान में प्रचार अभियान पांच दिसंबर की शाम तक चलेगा यानी करीब दो महीने तक राज्य चुनावी रंग में रंगा रहने वाला है. इतने लंबे समय में बड़ी संख्या में जनसभाओं, रैलियों व रोडशो के बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की बातें भी जनता को कंठस्थ हो गयी हैं. रैलियों में नेताओं के बोलने से पहले ही लोग भांप लेते हैं कि अब क्या बोला जाएगा. 'नामदार-कामदार', 'रागदरबारी-राजदरबारी', 'चौकीदार चोर है' एवं 'आलिया मालिया जमालिया' जैसे शब्द इनमें शामिल हैं.

रॉबर्ट्र वाड्रा को ED के समन पर अमित शाह ने पूछा- क्या अब जवाब दे सकते हैं राहुल गांधी?

चुनावी गतिविधियों में रुचि रखने वाले मनीष कुमार ने कहा कि इतना लंबा समय हो गया और नेता अपनी रैली में एक ही बात दोहराते हैं तो जनता को याद रहना स्वाभाविक है. एक कार्यकर्ता के अनुसार रैलियों, जनसभाओं के बाद नेताओं के भाषण अखबारों में छपते हैं, टीवी व वॉट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी रिपीट होते रहते हैं इसलिए उनकी कही बातें लोगों के जहन में बस जाती हैं. देखने में आया है कि लगभग सभी नेता पिछले दो महीने से अपनी सभी सभाओं में प्राय: एक जैसी बात, एक जैसे नारे देते दिखाई देते हैं. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में कांग्रेस नेताओं तथा समर्थकों को 'रागदरबारी' और 'राजदरबारी' बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (राहुल गांधी) को 'नामदार' और खुद को 'कामदार' बताते हैं.  वह राहुल और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए 'नामदार' बनाम 'कामदा'  का हवाला अपने भाषण में कई बार दे चुके हैं. 

राजस्थान : कांग्रेस के घोषणापत्र में 'हिंदुत्व का तड़का', बीजेपी के 'गौरव संकल्प' से अल्पसंख्यक गायब

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सबसे पहले सितंबर में राजस्थान में ही बोला था 'चौकीदार चोर है'. उनकी हर सभा में यह जुमला कई बार गूंजता है. उनके भाषण में राफेल, सीबीआई निदेशक विवाद का जिक्र बार-बार होता है. राहुल अक्सर अपने भाषण में कम से कम एक बार 'देश का सबसे बड़ा घोटाला नोटबंदी' और 'गब्बर सिंह टैक्स-जीएसटी' का जिक्र जरूर करते हैं. इसी तरह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी हर जनसभा में 'आलिया मालिया जमालिया' का जिक्र करते हैं और इसके ठीक बाद कहते हैं कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से निकालेगी. हर सभा में वह कांग्रेस अध्यक्ष को 'राहुल बाबा' कहकर बुलाते हैं.  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह हर सभा में कांग्रेस को 'बिन दूल्हे की बारात' बताते हुए कहते हैं कि वह तो यह भी तय नहीं कर पायी कि उसका मुख्यमंत्री कौन होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण हिंदुत्व पर केंद्रित होता है और वह कहते हैं, 'कांग्रेस जिन आतंकवादियों को  बिरयानी खिला रही थी, हम उन्हें गोली खिला रहे हैं.'

भाजपा ने राहुल गांधी के गोत्र का बताया 'इटली कनेक्शन', दिया नया नाम 'इट्लस'

दूसरी ओर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के निशाने पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रहती हैं. गहलोत अपनी हर सभा में कहते हैं कि 'महलों में रहने वाली राजे व उनकी सरकार के कुशासन का अंत तय है'. वह आरोप दोहराते हैं कि राजे सरकार ने राज्य में बजरी माफिया, खनन माफिया और दारू माफिया को पनपने दिया. पायलट अपने संबोधन में एक बात जरूर कहते हैं, 'प्रदेश की जनता मन बना चुकी है और राजे का बोरिया बिस्तर बंधना तय है.' जहां तक रैलियों में जुटने वाली भीड़ का सवाल है तो सभी बड़े नेताओं, चाहे वह मोदी हों या राहुल गांधी, जनसैलाब उमड़ता दिखता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com