
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
गुजरात दौरे पर गए केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। हमने पंजाब में यह करके दिखाया है, और वहां अगली बार भी हमारी सरकार बनेगी। गुजरात में भी आने वाले दिनों में हम चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे.”
बिहार में निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि “बिहार में चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह ठीक नहीं है. लोकतंत्र में निष्पक्षता सबसे जरूरी है और चुनाव आयोग को निष्पक्ष भूमिका निभानी चाहिए.”
केजरीवाल का यह बयान न सिर्फ बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है, बल्कि 2025 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की आक्रामक रणनीति की ओर भी इशारा करता है.
केजरीवाल ने साथ ही यह भी साफ किया है कि, लोकसभा चुनावों के लिए वह इंडिया गठबंधन के साथ है लेकिन विधानसभा में हम अलग चुनाव लड़ रहे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं